नई दिल्ली से दरभंगा जा रही स्पेशल ट्रेन में बुधवार शाम इटावा में बर्निंग ट्रेन बन गई। इटावा के सराय भूपत रेलवे स्टेशन से ठीक पहले स्पेशल ट्रेन में भीषण आग लग गई। इससे स्लीपर कोच एस-1 और एसएलआर कोच पूरी तरह झुलस गए।
इस दौरान धुआं और लपटें उठती देख यात्रियों में भगदड़ मच गई। खिड़कियां तोड़कर कूदे यात्रियों ने अपनी जान बचाई। झुलसने से घायल छह यात्रियों को अस्पताल भेजा गया है। (Massive fire in 3 bogies of New Delhi-Darbhanga Express, people saved their lives by jumping, 8 injured) ट्रेन से कूदने के चलते भी 20 से अधिक यात्रियों को चोटें आई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार,उत्तर प्रदेश के इटावा में नई दिल्ली से दरभंगा जा रही क्लोन स्पेशल की तीन बोगियों में आग लगने का मामला सामने आया है। इटावा के सराय रोपड़ स्टेशन के पास क्लोन स्पेशल में भीषण आग लग गई। सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की एस-1 बोगी आग में लगी। (Massive fire in 3 bogies of New Delhi-Darbhanga Express, people saved their lives by jumping, 8 injured) आग को लगता देखकर सवार यात्री बोगी से कूद कर बाहर निकले। इसमें 8 यात्रियों के घायल होने का मामला सामने आया है।
पर्वों के कारण इस समय ट्रेन में भारी भीड़ दिख रही है। स्लीपर बोगी में सबसे अधिक भीड़ दिख रही है। ऐसे में आग की घटना ने बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।(Massive fire in 3 bogies of New Delhi-Darbhanga Express, people saved their lives by jumping, 8 injured) रेल के डिब्बे में भयानक आग की तस्वीर सामने आ रही हैं। आग ने ट्रेन की कई बगियां को अपनी चपेट में ले लिया।
आग लगने के कारणों का पता अब तक नहीं लग पाया है। आग लगने की घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड टीम को दी गई। दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच कर बोगी में लगी आग को बुझाने के प्रयास में जुट गई है। (Massive fire in 3 bogies of New Delhi-Darbhanga Express, people saved their lives by jumping, 8 injured) वहीं, रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।