प्रभास रंजन, दरभंगा, देशज टाइम्स। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के कमर्शियल चौक स्थित कुमार मार्केट कांप्लेक्स में बुधवार देर शाम भीषण आग लगने से मेट्रो फैशन नामक दुकान में सात लाख रुपये से अधिक का कपड़ा जलकर राख हो गया। शॉर्ट सर्किट से लगी इस आग को स्थानीय लोगों और होटल कर्मियों की मुस्तैदी से बुझा लिया गया, जिससे मार्केट की अन्य छह दुकानें बचाई जा सकीं।
अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है… — PM MODI in Madhubani
दुकानदार घर पर था, बगल के दुकानदार ने दी सूचना
दुकान मालिक सागर कुमार ने बताया कि वे दुकान बंद कर घर जा चुके थे, तभी पास के दुकानदार ने फोन कर सूचना दी कि उनकी दुकान से धुआं निकल रहा है। जब वे पहुंचे और शटर खोला, तो अंदर आग की लपटें दिखाई दीं।
स्थानीय होटल कर्मचारियों ने 5 सिलेंडर से बुझाई आग
आग की सूचना मिलते ही सिंह पैलेस होटल के कर्मचारियों ने पाँच गैस सिलेंडर लेकर मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम भी सूचना मिलने के करीब आधे घंटे में पहुंच गई और आग पर पूरी तरह नियंत्रण पाया गया।
थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष दीपक कुमार बोले: जांच की जा रही है
लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है और जांच की जा रही है कि आग कैसे लगी। फिलहाल शॉर्ट सर्किट ही इसका मुख्य कारण माना जा रहा है।