
दरभंगा में भीषण आग! किराना व मोबाइल दुकान जलकर राख – 40 लाख का नुकसान। एक रात में उजड़ गई रोज़ी-रोटी! दरभंगा में लगी आग से व्यापारी खाक, मुआवज़े की मांग। दरभंगा में कहर बनकर टूटी आग! चावल-दाल से लेकर मोबाइल तक सबकुछ जलकर खाक। रात के अंधेरे में लगी आग – 40 लाख की संपत्ति राख, प्रशासन पर उठे सवाल। दरभंगा में दो दुकानों में लगी आग – दमकल ने पाया काबू, लेकिन राख हो गया जीवन भर की कमाई। व्यापारी बोले– “सबकुछ खत्म हो गया”! दरभंगा में आग से चावल-दाल व मोबाइल राख@दरभंगा, देशज टाइम्स।
Darbhanga Fire News: दरभंगा में दो बड़ी दुकानों में भीषण आग, 40 लाख का नुकसान, कुछ भी नहीं बचा सबकुछ खाक
दरभंगा, देशज टाइम्स। जिले में आग ने तांडव मचाया। अलग-अलग जगहों पर दो दुकानों में लगी आग से करीब 40 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति जलकर खाक हो गई। आग की इन घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था और फायर सेफ्टी उपायों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
शिवधारा बाजार में किराना दुकान जलकर राख
सदर के शिवधारा बाजार समिति स्थित बोल बम भंडार किराना गद्दी में मंगलवार देर रात अचानक आग लग गई।
दुकानदार संतोष साह ने बताया कि वह पर्व के कारण शाम 6 बजे दुकान बंद कर घर लौट गए थे। देर रात बाजार समिति के गार्ड ने उन्हें फोन कर आग लगने की सूचना दी। जब तक वे पहुंचे, आग विकराल रूप ले चुकी थी।
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक चावल, दाल, तेल, मसाले व अन्य महंगे किराना उत्पाद पूरी तरह जल चुके थे।
व्यापारी ने 30 से 35 लाख रुपये के नुकसान का दावा किया है। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, हालांकि फायर विभाग जांच कर रहा है।
तारडीह में मोबाइल दुकान में भीषण अगलगी
दूसरी घटना तारडीह प्रखंड के कठरा स्थित हनुमान चौक की है। गुरुवार तड़के करीब 3 बजे मनोज कुमार पासवान की केशव मोबाइल दुकान में अचानक आग लग गई।
इस घटना में 5 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ। आग से 10 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, 2 प्रिंटर, 3 एटीएम स्वाइप मशीन और फिंगर प्रिंट मशीन जलकर राख हो गए। स्थानीय लोग शॉर्ट सर्किट की आशंका जता रहे हैं, हालांकि वास्तविक कारण की जांच जारी है।
प्रशासनिक प्रतिक्रिया और मुआवजे की मांग
पीड़ित दुकानदारों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। इस मामले में सीओ ने कहा कि आग लगने पर सरकारी प्रावधानों के अनुसार सहायता दी जाएगी, लेकिन मुआवजे का कोई निश्चित प्रावधान नहीं है।