

Darbhanga में महिलाओं का बड़ा आंदोलन — @150 महिलाओं ने भरी हुंकार, पैदल मार्च, ‘जन-जन का एक ही …’ जानिए ….जाले। राढ़ी पश्चिमी पंचायत के पकटोला गांव में शनिवार को नशा मुक्ति को लेकर बैठक आयोजित की गई, जिसमें लगभग डेढ़ सौ महिलाएं शामिल हुईं।
स्वास्थ्य और आर्थिक नुकसान, क्यों करें मदिरापान?
बैठक की अध्यक्षता रिंकू कुमारी ने की, जबकि संचालन सुधीर कुमार ने किया। बैठक में शराब के सेवन से स्वास्थ्य और आर्थिक नुकसान सहित नशामुक्ति के महत्व पर चर्चा हुई।
नशामुक्त हो समाज हमारा
इसके बाद सभी महिलाओं ने नशामुक्ति नारों के साथ पकटोला से दोघरा बाजार चौक तक पैदल मार्च किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए जोरदार नारे लगाए जैसे:
“नशामुक्त हो समाज हमारा”
“खुद भी जागो और जगाएं नशामुक्त समाज बनायें”
मार्च के माध्यम से महिलाओं ने आसपास के लोगों को नशा सेवन से बचने का संदेश दिया।








