दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। तीन साल बाद दरभंगा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है जब नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार में अलंकार ज्वेलर्स लूटने में फरार चल रहे मुख्य आरोपी समस्तीपुर जिला के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के रुपौली गाछी गांव के रहने वाले राम बहादुर राय के पुत्र चंदन राय उर्फ करण राय को नगर थाना की (Mastermind of Darbhanga Alankar Jewelers Robbery arrested from Samastipur) पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
इसके साथ ही इस लूट में अंतरजिला गिरोह के अपराधियों की संलिप्ता भी उजागर हो गई है। क्योंकि इससे पहले भी बेगूसराय का क्रिमिनल मार्च में पकड़ा जा चुका है। पढ़िए रितेश कुमार सिन्हा की पूरी रिपोर्ट…
जानकारी के अनुसार, लूट की वारदात को 9 दिसंबर 2020 की सुबह उस दौरान अंजाम दिया गया था जब दुकान खुला ही था। इसी दौरान लुटेरों ने अलंकार ज्वेलर्स से 5 करोड़ से अधिक के हीरा समेत कीमती जेवलरी और कैश लेकर राय हैदराबाद फरार हो गया था।
नगर थानाध्यक्ष हरि नारायण सिंह ने बताया
लूट मामले में अब तक 34 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इन लोगों के पास से 71 पीस हीरा के जेवरात, 2 किलो 810 ग्राम सोना के जेवरात और गला हुआ सोने का सिल्ला सहित 30 लाख रुपए बरामद की जा चुकी है।
अब तक हो चुकी इन अपराधियों की गिरफ्तारी
थानाध्यक्ष एचएन सिंह ने बताया कि चंदन राय के बारे में जानकारी मिली थी कि वह समस्तीपुर के विशनपुर में छुपा है। पूछताछ में उसने अपनी संलिप्तता लूटकांड में स्वीकार कर ली है। वहीं, इससे पहले मार्च में बेगूसराय से खगड़िया के अपराधी ललन साह को बागवन गांव से गिरफ्तार किया जा चुका है। अब तक इस कांड में 49 आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसमें से पैंतीस आरोपी दरभंगा के मामले में हिरासत में भेजे गए जबकि अन्य दूसरे जिले के अपराधियों को वहां की पुलिस को सौंप दिया गया है।