दरभंगा (Darbhanga)। बिहार के दरभंगा निवासी राजेश्वर राणा (Rajeshwar Rana) ने देश के सफलतम उद्यमी Azim Premji (अज़ीम प्रेमजी) को अपना मार्गदर्शक मानते हुए अपने क्षेत्र में सफलता हासिल की है। राजेश्वर राणा (Rajeshwar Rana) बेहद सफल युवा उद्यमी बन गए हैं।
परोपकारी कार्यों से जुड़ाव और उद्यमिता में सफलता
गौरतलब है कि नियमित रूप से परोपकारी कार्यों से जुड़े रहते हुए वह अपनी खुद की कमाई के साथ-साथ अपने कौशल और विचारों को भी दान कर देते हैं। Maa Jivach Enterprises, Hotel MJ Inn और Maa Jivach Groups जैसे तीन कंपनियों के मालिक राजेश्वर राणा (Rajeshwar Rana) उद्यमिता उत्कृष्टता के लिए अब कोई अजनबी नहीं रहे।
Maa Jivach Enterprises का विकास और सेवाएं
बता दें कि Maa Jivach Enterprises मैनपावर (manpower), construction व service provider के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है जिसके अंतर्गत दरभंगा नगर निगम(Darbhanga Nagar Nigam), दरभंगा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (DMCH), बैंकिंग क्षेत्र, मॉल में सेवाएं दे रही है साथ ही साथ कई नए projects में भी निवेश कर रही है।
रोजगार सृजन और सामाजिक जिम्मेदारी
श्री राणा अपने कार्यों में कई रोजगार (employment) पैदा कर लोगों को नौकरी दी जिससे सैकड़ों परिवारों का भरण-पोषण होता है। राजेश्वर राणा सामाजिक क्षेत्र के कई जन जागरूकता programs में आर्थिक योगदान भी देते हैं।
युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत
आज के पीढ़ियों को इनसे प्रेरणा लेकर उद्यमिता (entrepreneurship) क्षेत्र में जरूर आना चाहिए।
राजेश्वर राणा (Rajeshwar Rana) ने न सिर्फ खुद को बल्कि कई अन्य लोगों को भी सफलता के मार्ग पर चलने का अवसर दिया है।