Darbhanga News| Naka 5 पर DJ…ये आवाज वाली भगदड़, कार्रवाई, जाले में Preventive Action, ये Joint Meeting…। जहां, नुमाइश में मानक के खिलाफ बज रहे डीजे को पुलिस ने जब्त कर लिया है। जहां, डीजे पिकअप वैन पर काफी ऊंचे साउंड बॉक्स के साथ लगा था। हालांकि, इस दौरान कुछ असहजता भी सामने आई। भगदड़ की नौबत बनीं। मगर, तत्काल एसडीपीओ अमित कुमार समेत कई थानों की पुलिस ने मोर्चा संभाला। कार्रवाई हुई। तहकीकात चल रही है।
Darbhanga News| जाले के थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने 235 लोगों पर कड़ा एक्शन लिया है।
इधर, जाले के थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने 235 लोगों के ऊपर निरोधात्मक कार्रवाई के लिए सदर एसडीओ को प्रतिवेदन भेजा है। इसमें डीजे संचालक और मालिक भी हैं। वहीं, मुहर्रम पर्व को सौहार्द पूर्ण वातावरण और शांतिपूर्ण माहौल में भाईचारे के संपन्न कराने को लेकर जिला समाहरणालय स्थित अंबेडकर सभागार में महत्वपूर्ण बैठक हुई है। पढ़िए पूरी खबर, इसी संकल्प के साथ मुहर्रम मनाएंगें मगर शांतिपूर्ण…
Darbhanga News| सभी को सम्मन भेजा जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, जाले में मुहर्रम के तजिया के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने थाना क्षेत्र के विभिन्न पंचायत के 235 लोगों पर निरोधात्मक कार्रवाई के लिए सदर एसडीओ को प्रतिवेदन भेजा है। इसमें डीजे के मालिक भी शामिल है। थानाध्यक्ष श्री पाल ने बताया कि तजिया जुलूस के दौरान डीजे बजाना प्रतिबंधित है। सदर एसडीओ की ओर निरोधात्मक कार्रवाई की संपुष्टि करते हुए सभी को सम्मन भेजा जा रहा है।
Darbhanga News| दरभंगा शहर में मुहर्रम के सातवें दिन निकली नुमाइशी जुलूस में नाकां 05 के पास
इधर, दरभंगा शहर में मुहर्रम के सातवें दिन निकली नुमाइशी जुलूस में नाकां 05 के पास बीती देर रात एक डीजे को जब्त किया गया। जुलूस में सैकड़ों लोग नुमाइश जुलूस में मानक के खिलाफ ऊंची आवाज में डीजे बजा रहे थे। इससे इलाके में सनसनी फैल गई।नुमाइश में शामिल डीजे को पुलिस ने बंद कराया। इससे नुमाइश में शामिल लोग नाराज होकर अशांति फैलाने की कोशिश की।
Darbhanga News| कोतवाली थाने से आगे उमा सिनेमा सड़क पर भगदड़ जैसे हालात
इस दौरान कोतवाली थाने से आगे उमा सिनेमा सड़क पर भगदड़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए। मामले की गंभीरता देख जिले के सदर एसडीपीओ अमित कुमार,लहेरियासराय, नगर, विश्वविद्यालय, कोतवाली, एससी एसटी, दंगा नियंत्रण की पुलिस पहुंची। एसडीपीओ ने खुद मोर्चा संभाल कर लोगों को शांत कराया।
Darbhanga News| एसडीपीओ अमित कुमार ने कहा
मौके से अशांति फैलाने वाले उपद्रवी फरार हो गए। एसडीपीओ अमित कुमार ने कहा कि मानक के खिलाफ डीजे बज रहा था। डीजे में दस से अधिक साउंड लगे थे। बहुत ज्यादा ऊंची आवाज में बज रहा था। इससे आम जनता को परेशानी हो रही थी ।डीजे को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Darbhanga News| अंबेडकर सभागार में बैठक, हर हाल में मनाएंगें मुहर्रम लेकिन शांतिपूर्ण
इधर, आज डीएम दरभंगा और एसएसपी की अध्यक्षता में मुहर्रम पर्व को सौहार्द पूर्ण वातावरण एवं शांतिपूर्ण माहौल में भाईचारे के सम्पन्न कराने को लेकर जिला समाहरणालय स्थित अंबेडकर सभागार में बैठक हुई। इसमे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-सदर, शहरी थाना क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष एवं अन्य प्रशासनिक कर्मी शामिल हुए। इस बैठक में तय किया गया। जुलूस और विधि व्यवस्था को सामान्य रखने रखते हुए डीजे पर पूर्णरूपेण प्रतिबंध रहेगा। ध्वनि विस्तारक यंत्र की अनुमति अनिवार्य होगी। लाइसेंस धारक के साथ 25 लोगों का वोटर लिस्ट अनिवार्य, जुलूस अनुज्ञाप्ति में उल्लेखित शर्तों का अनुपालन, जुलूस-अखाड़ा के दौरान अस्त्र शास्त्र तलवार, भाला, फरसा जैसे तेजधारक हथियार पर पूर्णतः प्रतिबंध के उपयोग रोक रहेगा।