दरभंगा। यातायात डीएसपी बिरजू पासवान से जिला मोहर्रम कमेटी के महासचिव रुस्तम कुरैशी और कोषाध्यक्ष पप्पू खान ने मोहर्रम को लेकर होने वाले यातायात से संबंधित दिक्कतों को कैसे दूर किया जाए इसको लेकर मुलाकात की।
साथ ही, पिछले 2 वर्षों से कोरोना के कारण सभी सामुदायिक एवं सार्वजनिक आयोजनों पर प्रतिबंध लगाए गए थे। लेकिन इस बार पहले की तरह एवं सबसे अधिक भीड़ होने की उम्मीद जताई जा रही है, विषय पर मुलाकात किया। अखाड़ों के आने जाने वाले रातों को लेकर अखाड़ों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो विषय पर होने वाली समस्याओं की जानकारी दी गई।दरभंगा जिला महाराम कमेटी के महासचिव रुस्तम कुरैशी ने बताया कि यातायात डीएसपी से भेंट कर उन्हें मोहर्रम के आधार से जुलूस से संबंधित रूटों के बारे में बताया गया कब कब और किन किन जगहों से किस रास्ते से होकर अखाड़े गुजरेंगे की जानकारी भी दी गई।
उन्होंने बताया कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण पिछले 2 वर्षों से जिस तरह से सार्वजनिक रूप से लोक पर्व त्यौहार नहीं मना रहे थे इस बार मना रहे हैं और इस बार जोशो खरोश हर्षोल्लास के साथ लोग मोहर्रम का पर्व भी मना रहे हैं ऐसे में यातायात को लेकर गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। क्योंकि, इसबार बड़ी संख्या में जुलूस में शामिल होंगी। चौथी मोहर्रम से जगह-जगह खेलों का आयोजन लेकिन अखबारों के द्वारा किया जाता है और नौवीं एवं दसवीं का मिलान मिलान चौक पर दरभंगा जिला मोहर्रम कमेटी द्वारा कराई जाती है जो इस बार भी कराई जाएगी उन्होंने बताया अमन और शांति के साथ एवं दूसरों का ख्याल रखते हुए मोहर्रम का पर्व मनाया जाए। दिए गए दिशा निर्देशों का हर हाल में पालन सभी को करना होगा ताकि अमन और शांति के साथ मोहर्रम का पर्व संपन्न हो सके।
You must be logged in to post a comment.