दरभंगा, देशज टाइम्स। मो. इदरीस की ऐसी मौत आएगी किसी ने सोचा ना होगा। चाय की दुकान पर हुआ ऐसा हादसा| किसी ने सोचा ना होगा? खबर कुशेश्वरस्थान पूर्वी की है। यहां, दुकान पर चाय पीते वक्त मिर्गी का दौरा ऐसा पड़ा, दौड़कर पोखर में गए। डूबने से हो गई मौत |
RJD नेता तेजस्वी यादव ने #PahalgamTerroristAttack पर कहा —
View this post on Instagram
मिर्गी के दौरे के बाद पोखर में कूदे इदरीस
कुशेश्वरस्थान पूर्वी के बाजार स्थित एक पोखर में डूबने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान मोहम्मद हसन के पुत्र मोहम्मद इदरीस (55 वर्ष) के रूप में की गई है।
मिर्गी के दौरे के बाद पोखर में कूदे इदरीस
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहम्मद इदरीस बाजार स्थित बस स्टैंड के पास एक चाय की दुकान में चाय पीने के लिए बैठे थे। इस दौरान उन्हें मिर्गी का दौरा आया और वह अचानक उठकर बगल के पोखर की ओर भागे। फिर उन्होंने पोखर में छलांग लगा दी।
घटनास्थल पर लोगों का हतप्रद होना
इदरीस के अजीब हरकत देखकर आसपास मौजूद लोग हैरान रह गए। कुछ देर बाद जब लोग पोखर के पास पहुंचे तो इदरीस को पानी में पड़ा हुआ देखा और उसे बाहर निकाला। लेकिन तब तक पानी में डूबने से उनकी मौत हो चुकी थी।
शव के साथ पहुंचे स्वजन और पोस्टमार्टम पर विवाद
मृतक के शव को थाना लाया गया और परिजनों को सूचना दी गई। जब शव को देखकर स्वजन पहुंचे तो वे दहाड़ मारकर रो पड़े। घटना की सूचना पूरे इलाके में फैल गई, और बड़ी संख्या में लोग थाने पर शव को देखने के लिए जमा हो गए।
सीओ गोपाल पासवान और पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की बात की, लेकिन मृतक के परिजन शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार नहीं हुए और उसे अपने घर बहेड़ा ले गए।
प्रभारी थानाध्यक्ष एसआई मनोज कुमार शर्मा ने बताया
प्रभारी थानाध्यक्ष एसआई मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराए जाने का निर्णय मृतक के पुत्र के आने के बाद लिया जाएगा। फिलहाल शव को स्वजन घर ले गए हैं।