प्रभाष रंजन | Darbhanga । Darbhanga के लहेरियासराय में बनेगा मिनी Control Room, दवा कारोबारी रहेंगे रडार पर, जानिए क्या है Laheriasarai Police का पर्वों को लेकर Crime Control का Layout! | लहेरियासराय थाना परिसर में ईद, छठ, रामनवमी और चैती दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में थानाध्यक्ष दीपक कुमार सहित शांति समिति के सदस्यों ने पर्वों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने पर चर्चा की।
मुख्य बिंदु:
नशेड़ियों और शराब कारोबारियों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी।
रामनवमी जुलूस के दौरान सभी अखाड़ों के साथ पुलिस बल तैनात रहेगा।
मुख्य स्थानों पर मिनी कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे, जिनमें खाजा सराय, लोहिया चौक, दारू भट्टी चौक, बेलवागंज और नाका नंबर 6 शामिल हैं।
दंडाधिकारी, पुलिस बल, अग्निशमन दस्ता और चिकित्सा सुविधा भी मौजूद रहेगी।
डीजे पर प्रतिबंध रहेगा, केवल लाउडस्पीकर ही बजाने की अनुमति होगी।
नशे की दवा बेचने वालों पर कड़ी नजर रखी जाएगी, यदि कोई संदेहास्पद गतिविधि मिलती है तो ड्रग इंस्पेक्टर के साथ छापेमारी होगी।
प्रमुख उपस्थित लोग:
बैठक में अंकुर गुप्ता, शशि कुमार, रमण पंजियार, सुबोध चौधरी, रीता सिंह, श्याम किशोर प्रधान, रंजन प्रसाद सिंह, रमनजीत महतो, राजीव कुमार मधुकर, मोहम्मद निजामुद्दीन, डॉ. वसीम, डॉ. मुन्ना खां, राम मनोहर प्रसाद, मो. आरजू, विनय कुमार गोस्वामी, अशोक कुमार और राकेश कुमार समेत कई शांति समिति के सदस्य मौजूद थे।
थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने आश्वासन दिया कि पर्वों तक लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगा और किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।