
संजय कुमार झा ने जताया शोक, दिवंगत जदयू दरभंगा जिला उपाध्यक्ष एवं महिषी विधानसभा क्षेत्र प्रभारी संजीव झा के पिताजी प्रो. हरिश्चंद्र झा को दी अंतिम श्रद्धांजलि। जदयू के वरिष्ठ नेता, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, राज्यसभा सांसद संजय कुमार ने पहुंचकर परिवार को दिया ढांढस –प्रो. हरिश्चंद्र झा के निधन से पूरा गांव है शोकाकुल। दरभंगा,देशज टाइम्स
संजीव झा के पिताजी प्रो. हरिश्चंद्र झा के निधन पर संजय कुमार झा ने जताया शोक, परिवार से मिले -दी श्रद्धाजंलि
बिरौल। राज्यसभा सांसद और जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने विगत शाम जदयू दरभंगा जिला उपाध्यक्ष एवं महिषी विधानसभा क्षेत्र प्रभारी संजीव झा के पिताजी प्रो. हरिश्चंद्र झा के निधन पर अपने ग्राम उछटी स्थित आवास पर पहुंचकर दिवंगत पुण्यात्मा के तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
प्रो. हरिश्चंद्र झा के निधन से हर कोई शोकाकुल
संजय झा ने परिजनों से मुलाकात कर शोक-संवेदना व्यक्त की और परिवार के सभी सदस्यों का ढांढस बढ़ाया। उनके आगमन पर स्थानीय लोग और पार्टी कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिन्होंने इस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित की।