Darbhanga News। बागमती में गई बासी फूल फेंकने, पैर फिसला, नाबालिग बच्ची की डूबने से मौत। जहां, दरभंगा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बागमती नदी में एक नाबालिक बच्ची की तैरती हुई लाश मिली। यह खबर मिलते ही स्थानीय लोगों में कोहराम मच गया। लोग तरह-तरह की चर्चा करने लगे।
मामले को लेकर (Minor girl dies due to drowning in Bagmati of Darbhanga) विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष को किसी व्यक्ति ने सूचना दी। शव को नदी से निकलने के बाद तत्काल किसी ने पहचान नहीं की। बाद में उसकी पहचान विनय सिंह की 12 वर्षीय पुत्री श्वेता कुमारी के रूप में हुई। पढ़िए पूरी खबर
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस डीएमसीएच में रखवा दिया। बच्ची का शव मिलने की जानकारी मिलने के बाद परिजन डीएमसीएच पहुंचे। शव को देखने के बाद परिजन में पहचान लिया। बाद में मृतका की पहचान मब्बी थाना क्षेत्र के मधुपुर निवासी विनय सिंह की 12 वर्षीय पुत्री श्वेता कुमारी के रूप में हुई।
विनय सिंह एक अखबार के कार्यालय में कार्य करते हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह श्वेता बासी फूल को नदी में डालने गई थी। बासी फुल फेंकने के दौरान पैर फिसल गया। वह नदी में डूब गई। लेकिन किसी को डूबने की जानकारी नहीं मिली। घर के लोग उसे मोहल्ले से लेकर रिश्तेदारों के खोज रहे थे। रात भर शव पानी में डूबे रहने के कारण सुबह तैरता हुआ नदी में दिखाई दिया। थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।