आंचल कुमारी, कमतौल (दरभंगा), देशज टाइम्स। दरभंगा में रात के सन्नाटे में पहुंचे कार सवार, नाबालिग को उठाया…अपहरण और फिर धमकी। दरभंगा में बड़ी वारदात हुई है। मामला, कमतौल थाना इलाके का है।
शौच के लिए निकली नाबालिग का अपहरण
यहां, शौच के लिए निकली नाबालिग का अपहरण कर लिया गया है। वहीं, चौंकाने वाली बात यह है कि नाबालिग अपहरण के बाद धमकी भी दी जा रही है। फिलहाल, कमतौल पुलिस सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए तहकीकात तेज कर दी है।
खजुरवारा गांव से अपहरण के बाद
जानकारी के अनुसार, स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में गत देर रात रात लगभग 9 बजे खजुरवारा गांव से अपहरण के बाद सभी आरोपी फरार हो गया। अपहरण की वारदात को अपहरणकर्ताओं ने उस दौरान अंजाम दिया जब पीड़िता शौच के लिए निकली थी।पीड़िता की मां ने कमतौल थाना में सात नामजद आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
चार चक्का वाहन से जबरन अपहरण का आरोप
प्राथमिकी के अनुसार, शौच के लिए घर से निकली नाबालिग जब देर रात तक वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। जांच के दौरान पता चला कि सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के अज्ञासपुर निवासी दुखरन सहनी का पुत्र पप्पू कुमार सहनी ने, खजुरवारा गांव के भोगेंद्र सहनी, विदेशी सहनी, रामदेव सहनी समेत अन्य आरोपियों के साथ मिलकर चार चक्का वाहन से नाबालिग का गलत नीयत से अपहरण कर लिया।
आरोपियों ने दी जान से मारने की धमकी
खोजबीन के दौरान पता चला कि मुख्य आरोपी भोगेंद्र सहनी का परिवार गांव से फरार हो चुका है। वहीं, गांव में मौजूद पुष्पा कुमारी, पारो कुमारी और सुनैना देवी ने अपहृता की मां के साथ गाली-गलौज करते हुए धमकी दी कि यदि ज्यादा शोर मचाया तो बेटी को जान से मरवा दिया जाएगा।
पुलिस कर रही मामले की जांच
मामले की तहकीकात पीएसआई राहुल कुमार कर रहे हैं। पुलिस सभी नामजद आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।