सतीश झा, बेनीपुर । बहेड़ा थाना के फरदाहा की नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर दो सालों से अवैध संबंध बनाने और बाद में पंचायत में शादी करने से इंकार करके आत्महत्या करने वाली लड़की के पीड़ित परिवार से भाकपा माले, इंसाफ मंच व ऐपवा नेताओं की टीम ने शनिवार को फरदाहा जाकर मिला और पूरे घटना को जाना और उनके न्याय की लड़ाई में अपनी ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
भाकपा(माले) राज्य कमिटी सदस्य सह ऐपवा की जिला सचिव शनीचरी देवी, रानी सिंह, इंसाफ मंच के जिला सचिव मकसूद आलम पप्पू खां, भाकपा(माले) नेता रंजन प्रसाद सिंह, ललित चौपाल आदि के टीम ने जाकर पूरे मामले को समझा।
माले नेताओं पीड़ित परिवार से मिलने के बाद बहेड़ा जाकर बहेड़ा थानाध्यक्ष वा केश के अनुसंधानकर्ता से मिलकर संबंधित मामले में पुलिस की कार्रवाई को समझा और आत्महत्या के लिए मजबूर करने वालों पर कठोर कार्रवाई की मांग किया।
माले नेताओं ने कहा कि मुकदमे में लड़के के पिता जिसने पैसे और दबंगता के बल पर शादी नही होने दिया सबसे अधिक दोषी हैं। इसके साथ ही मुकदमे में लड़की के नाबालिग होने की वजह से पोस्को एक्ट के तहत कार्रवाई होना चाहिए। इसपर थानाध्यक्ष ने कार्रवाई व अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।
ऐपवा जिला सचिव शनीचरी देवी ने कहा कि पुलिस अगर जल्द अभियुक्तों की गिरफतारी नही करती हैं तो महिला संगठन इसको लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक के समक्ष प्रदर्शन करने को बाध्य होगी।