Darbhanga News| अगवा कर Rape|दोस्त के साथ नाबालिक का Kidnapped किया। फिर चार दिनों तक जिस्म से खेला। दुष्कर्म के बाद गांव लाकर छोड़ा। जहां, वारदात जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र का है। यहां के अटहर गांव के रहने वाले विनोद साहू के 23 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार साहू ने नाबालिक के साथ घिनौना खेल खेला। वारदात,13 जून का है। जब, स्थानीय एक नाबालिक बच्ची को दोस्त के साथ मिलकर जितेंद्र ने अपहरण कर लिया। उसके साथ चार दिनों तक दुष्कर्म करता रहा। फिर बाद में (Kidnapping and raping a minor in Darbhanga) वापस गांव में छोड़कर फरार हो गया।
Darbhanga News| विरोध करने पर देता था जान से मारने की धमकी
नाबालिक बच्ची के मां के आवेदन पर महिला थाना में मामला दर्ज कराई है। इसमें कहा है कि उनकी नाबालिक पुत्री के साथ जितेंद्र कुमार साह ने कई बार जबरदस्ती दुष्कर्म किया। नाबालिक बच्ची के मना करने के (Minor kidnapped and raped in Baheri, Darbhanga) जितेंद्र गोली मारने समेत अन्य कई तरह की धमकी देता था। इससे उनकी पुत्री चुपचाप सबकुछ सहती रही, जहां युवक जितेंद्र कुमार शाह चार दिनों तक दुष्कर्म करता रहा।
Darbhanga News| परिजनों को बताया, तो मिली गाली
मां के आवेदन में बताया गया है कि 13 जून 2024 को जितेंद्र अपने एक दोस्त के साथ बाइक पर बैठ कर कहीं ले गया। पता करने पर किसी ने मां को बताया कि उनकी पुत्री को जितेंद्र नाम का लड़का बाइक से ले गया है। घटना के बारे में जितेंद्र के परिवार वालों को बताया तो गाली गलौज और धमकी देकर घर से भगा दिया।
Darbhanga News| बना लिया वीडियो भी
आवेदन में बताया गया है कि जितेंद्र उनकी पुत्री का गंदी वीडियो भी बना लिया है। और, पुलिस को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी है।
Darbhanga News| महिला थानाध्यक्ष आरती कुमारी ने बताया
महिला थानाध्यक्ष आरती कुमारी ने बताया कि नाबालिक बच्ची के मां के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है हालांकि जितेंद्र कुमार साह फरार बताया जाता है। जितेंद्र की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जाएगी जल्द हीं वह पुलिस के गिरफ्त में होगा।