Prabhash Ranjan, दरभंगा (Darbhanga) में एक बार फिर हैवानियत का मामला सामने आया है। बहेड़ा थाना क्षेत्र के बहुहमा गांव में एक नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है। इस मामले में महिला थाना की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Darbhanga News: देर शाम शौच के लिए गई थी बगीचे
पुलिस के अनुसार, पीड़ित नाबालिक बच्ची 11 दिसंबर 2024 की देर शाम शौच के लिए बगीचे गई थी। इसी दौरान घात लगाए बैठे आरोपी मोहम्मद इम्तियाज ने उसे बगीचे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद पीड़िता ने अपनी मां को जानकारी दी।
…घर से गिरफ्तार
पीड़िता की मां ने 12 दिसंबर को महिला थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गांव में छापामारी कर उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
यह घटना समाज के लिए एक कलंक है और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत है।