केवटी, देशज टाइम्स। केवटी की दो बड़ी खबर हैं। पहला, राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रखंडध्यक्ष कमलेश कुमार यादव ने जलवारा पंचायत के खपरपुरा गांव निवासी दुखरण सहनी को प्रकोष्ठ का प्रखंड उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता (Mission Indradhanush 5.0 started in Kewati) मनोनीत किया है।
वहीं, केवटी प्रखंड की पैगंबरपुर पंचायत अंतर्गत दड़िमा गांव स्थित आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 77 पर सोमवार को सीएचसी, केवटी-रनवे के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. इकबारूल रशीद ने दड़िमा गांव निवासी अंजू देवी व रामू यादव के पुत्र अंकुश कुमार को टीकाकरण कर मिशन इंद्रधनुष 5.0 के तीसरे चरण का अभियान का शुभारंभ किया। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, सीएचसी, केवटी-रनवे के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. इकबारूल रशीद ने टीकाकरण के महत्व एवं उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य गर्भवती माताओं एवं शिशुओं को विभिन्न प्रकार की 12 जानलेवा बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण सुनिश्चित करना है। समाज के प्रत्येक बच्चे का समय पर टीकाकरण को लेकर स्वजन के साथ समाज व जनप्रतिनिधि को जागरूक रहना चाहिए। तीसरे चरण का यह अभियान 27 नवंबर से 2 दिसंबर तक चलेगा।
मौके पर आईसीडीएस की महिला पर्यवेक्षिका उषा देवी, स्वास्थ्य प्रबंधक दिनेश आनंद, बीसीएम प्रमोद कुमार, यूनीसेफ के बीएमसी गणेश आचार्य, परामर्शी राज नारायण मिश्रा, आशा फैसिलिटेटर अनिता दास, आशा वंदना देवी सहित अन्य कई मौजूद थे।
इधर,राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रखंडध्यक्ष कमलेश कुमार यादव ने जलवारा पंचायत के खपरपुरा गांव निवासी दुखरण सहनी को प्रकोष्ठ का प्रखंड उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता मनोनीत किया है। उनके मनोनयन पर पार्टी के प्रखंडध्यक्ष फूलकुमार राम, कार्यकारी अध्यक्ष प्रदीप कुमार पंकज, प्रधान महासचिव मो. बदरे आलम, विद्यापति मिश्रा, मो. एकरामुल हक, अरूण कुमार पासवान सहित अन्य कई ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।