
बेनीपुर में आगामी 08 सितंबर से 20 सितंबर 2025 तक चलने वाले मिशन परिवार विकास अभियान की सफलता सुनिश्चित करने के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेनीपुर में अंतर्विभागीय समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बेनीपुर ने की।@सतीश चंद्र झा, बेनीपुर-दरभंगा देशज टाइम्स
जागरूकता और सेवाओं पर जोर
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अभियान अवधि में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के तहत व्यापक जागरूकता कार्यक्रम चलाए जाएंगे। लाभार्थियों को पुरुष नसबंदी और महिला बंध्याकरण के लिए अनुमंडल अस्पताल बेनीपुर भेजने पर जोर दिया गया।
आशा कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर योग्य दंपतियों की सर्वे सूची बनाने और उन्हें परिवार नियोजन साधनों के बारे में जागरूक करने का निर्देश दिया गया। 08 से 20 सितम्बर तक विशेष कैंप लगाकर नसबंदी और बंध्याकरण सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया का योगदान
बैठक का संचालन पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि लालन कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि: 27 अगस्त से 02 सितम्बर तक दंपति संपर्क पखवाड़ा आयोजित किया गया। 08 से 20 सितम्बर तक विशेष परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा चलेगा। 21 सितम्बर को परिवार नियोजन दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने परिवार नियोजन की अब तक की उपलब्धियां साझा कीं और अस्थायी व स्थायी साधनों की विस्तृत जानकारी दी।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारी
इस बैठक में कई विभागों के पदाधिकारी और प्रतिनिधि शामिल हुए, जिनमें प्रमुख थे, सीडीपीओ – रंजीत कुमार, महिला पर्यवेक्षिका – रूपम सिंह, स्वास्थ्य प्रबंधक – राहुल कुमार सिंह, बीपीएम जीविका – राजन कुमार, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रतिनिधि, बीसीएम – राजीव रंजन समेत पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया प्रतिनिधि एवं परिवार नियोजन परामर्शी।