बिरौल देशज टाइम्स ब्यूरो। प्रखंड के बलिया गांव स्थित पूर्व विधायक डॉ.इजहार अहमद के पैतृक आवास पर शोक सभा का आयोजन किया गया। इसमें एमएलसी सुनील कुमार सिंह के निधन उपरांत उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।(mlc sunilsingh ke sath ke sath gangadhar tilak, chandrasekhar azad)
पूर्व विधायक डॉ.इजहार अहमद ने कहा, सुनील बाबू मेरे अभिभावक स्वरूप थे। 2005 में जब मैं पहली बार विधायक बना था। उसके बाद से जब मैं प्राक्कलन समिति का सभापति हुआ तब सुनील बाबू हमारे अनुमंडल प्रतिनिधि के रूप में क्षेत्र की विभिन्न जन समस्या के निदान के लिए हमेशा मुझे मार्ग दर्शन देने के साथ साथ विकास के लिए तत्पर रहते थे।(mlc sunilsingh ke sath ke sath gangadhar tilak, chandrasekhar azad)
हमारे कार्यकाल में सुनील बाबू ने सुपौल हाटगाछी से फकीरना तथा बिरौल हनुमाननगर से रजबा होते हुए ग्यारी गांव तक सड़क का निर्माण उनका ही देन है।जिन्होंने हम से हाथ पकड़वा कर करवाए थे।
उनके असामयिक निधन से हमें गहरा आघात पहुंचा है। बिरौल पंचायत के कार्यक्रम में सुनील बाबू ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया था। उनके कुशल व मृदभाषी रहने के कारण उनका सभी जाति,धर्म के लोगों मे एक अलग छवि थी।जो भुलाया नहीं जा सकता है।
वहीं, स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाने वाले दो महापुरुषों बाल गंगाधर तिलक व चंद्रशेखर आजाद की पुण्यतिथि पर पूर्व विधायक श्री अहमद व उनके समर्थकोंं उन दोनों महापुरुषों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। (mlc sunilsingh ke sath ke sath gangadhar tilak, chandrasekhar azad)
कार्यक्रम की अध्यक्षता गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र के मीडिया सेल के प्रभारी अधिवक्ता कैलाश प्रसाद ने की। मौके पर सूरज कुमार साहू, लाडला, समीम मोहम्मद, कामरान, मो. राजा, मो. चांद, सलीम खान, मोहन साहू,अरविंद यादव,सूरज कांत सिंह, शिबू चौपाल,मो.हसनैन मो.नाजिम, सोहेल खान, रामभरोस चौपाल, दुखी पंडित समेत अन्य उपस्थित थे।(mlc sunilsingh ke sath ke sath gangadhar tilak, chandrasekhar azad)