Darbhanga News| संवरेंगा दरभंगा, बनेगा 92 करोड़ 6.2 एकड़ में आधुनिक बस स्टैंड, देगा एयरपोर्ट को टक्कर। दरभंगावासियों अब तेरे दिन होंगें, बनेंगे खुशहाल। आ गई बड़ी खबर। जहां, एयरपोर्ट की आधुनिक चकाचौंध, वहां की सुविधाएं, रेलवे स्टेशन का सौदर्य हो जाएगा फीका जब तैयार होने जा रहा अपना आधुनिक सुविधाओं से लैस बस स्टैंड।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
Darbhanga News| तीनों वारंटी सिमरी बिरदीपुर के अमरनाथ पासवान के पुत्र राजा
जी हां, दिल्ली मोड़ की सूरत अब बदल जाएंगीं। वह जर्जर स्टैंड की काया अब आधुनिक सुविधाओं से लैस होने वाली है जहां पुराने बस स्टैंड का (Modern bus stand will be built in Darbhanga, DPR ready) आधुनिकीकरण की पूरी तैयारी हो गई है। प्रदेश के विशेषज्ञों ने इसका डीपीआर तैयार कर दिया है। बस…जहां
Darbhanga News| तीनों वारंटी सिमरी बिरदीपुर के अमरनाथ पासवान के पुत्र राजा
अब नए बस स्टैंड में यात्रियों को हर वो सुविधाएं मिलेंगी जो आधुनिक होंगी। इसके लिए पुराने बस स्टैंड पर करीब 92 करोड़ की लागत से 6.2 एकड़ में नव और आधुनिक बस स्टैंड का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए डीपीआर दिल्ली की ईडीएमएसी इंजीनियरिंग कंसल्टेंट की ओर से बनकर तैयार है। बस, प्रशासनिक स्वीकृति के लिए बुडको डीपीआर को आगे अमली जामा पहनाएगा।
Darbhanga News| तीनों वारंटी सिमरी बिरदीपुर के अमरनाथ पासवान के पुत्र राजा
यहां, आधुनिक स्वरूप में सुविधाओं की रंगीन छंटा बिखरेंगी। जहां, बस स्टैंड नहीं यह एयरपोर्ट दिखेगा। सैंकड़ों बसों की पार्किंग, चार मंजिला भवन में आफिस। पार्किंग। पुलिस चौकी। मॉर्केट कॉम्पलेक्स। रेस्टोरेंट। मीटिंग कॉन्फ्रेंस हॉल। मेडिकल रूम, पोस्ट ऑफिस से लेकर बैंक। यहां तक कि वीआईपी लाउंज। कैंटीन। पर्यटक काउंटर। कई प्रवेश द्वार यात्रियों की सुविधा और स्वगत के लिए तैयार होने जा रहा है।