
Darbhanga Crime News | दरभंगा में अपराध से जुड़ी बड़ी खबर है जहां मो. जावेद के मकान से छह जिंदा बम पुलिस ने बरामद करते हुए पूरे दरभंगा में सनसनी फैला दी है। वहीं, बरामद बम को पुलिस ने डिफ्यूज कर बड़ी वारदात की अनहोनी को शांत कर दिया है। पढ़िए पूरी खबर जहां दरभंगा के सिटी एसपी शुभम आर्य को मिली अर्धनिर्मित मकान से विस्फोट होने की आवाज की सूचना तो क्या हुआ…क्या मिला
Darbhanga Crime News | बहादुरपुर थाना क्षेत्र के छोटी एकमी स्थित मो. जावेद के घर से मिले सभी बम
दरभंगा जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के छोटी एकमी स्थित मो. जावेद के घर से पुलिस छह जिंदा बम बरामद किया है। बताया जाता कि बीती रात एक अर्धनिर्मित मकान से विस्फोट होने की आवाज आने पर लोंगो ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने उक्त अर्धनिर्मित घर से छह जिंदा बम बरामद किया।
Darbhanga Crime News | पुलिस ने किया सभी जिंदा बम को डिफ्यूज
पुलिस ने सभी जिंदा बम को डिफ्यूज कर दिया है। जानकर बताते हैं कि इस इलाके में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाकर इतनी बड़ी संख्या में बम को रखा गया था। अब पुलिस इस बात की तहकीकात करने में लगी है आखिर रात को किसने दो बम का विस्फोट किया है। इसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है।
Darbhanga Crime News | जावेद की कुंडली खंगालने में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार यह बहादुरपुर थाना क्षेत्र का ओझौल सहित डीलाही के इलाका अक्सर आपराधिक गति विधियों के लिए सुर्खियों में रहता है। बीती रात बम विस्फोट की घटना के बाद मकान का मालिक अबतक सामने नही आया जिससे मामला संदिग्घ हो गया है। पुलिस मो. जावेद की जानकारी जुटाने में लगी हुई है।
Darbhanga Crime News | अर्धनिर्मित मकान के मालिक मो. जावेद ने बताया
अर्धनिर्मित मकान के मालिक मो. जावेद ने बताया कि उन्हें भी मकान में बम मिलने की सूचना मिली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। उन्होंने कहा कि वे कल शाम में मजदूरों की ओर से काम खत्म हो जाने पर वे चले गए थे। उन्होंने पुलिस इस मामले में छानबीन की गुहार लगाई है।
Darbhanga Crime News | सिटी एसपी शुभम आर्य ने कहा, विस्फोट की आवाज…
दरभंगा के सिटी एसपी शुभम आर्य ने कहा कि बीती रात सूचना मिली कि एक अर्धनिर्मित मकान से विस्फोट होने की आवाज आने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर पुलिस को भेजा गया तो घटनास्थल से दो फूटा हुआ बम का बिखड़ा हुआ टुकड़ा बरामद हुआ जबकि छह जिंदा बम को भी बरामद किया गया है।
Darbhanga Crime News | हर एंगिल से हो रही जांच
दरभंगा के सिटी एसपी शुभम आर्य ने कहाबरामद किए गए बम डिफ्यूज कर दिया गया है। इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है कि आखिर अर्धनिर्मित मकान का मालिक मो. जावेद का इसमें क्या संलिप्तता है। इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। इस मामले में अगर मो. जावेद की संलिप्तता पाई गई तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।