

दरभंगा पुलिस की समीक्षा बैठक में SSP जगन्नाथ रेड्डी का सख्त संदेश – टॉप 10 अपराधी होंगें गिरफ्तार। SSP दरभंगा का बड़ा एक्शन! बहेड़ा, केवटी, नगर थाना प्रभारी को मिली सख्त चेतावनी। पुलिसिंग में आएगा सुधार! दरभंगा SSP ने कहा – गश्ती बढ़ाओ, शिकायतें तुरंत निपटाओ। सुपर पेट्रोलिंग रिपोर्ट ना देने पर कार्रवाई के संकेत@प्रभास रंजन, देशज टाइम्स दरभंगा।
दरभंगा: एसएसपी जगन्नाथ रेड्डी की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी, कई थानाध्यक्षों को चेतावनी
दरभंगा, देशज टाइम्स: वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) जगन्नाथ रेड्डी ने मई 2025 की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस कार्यालय दरभंगा में किया। इस बैठक में नगर व ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, सभी अनुमंडल व अंचल पुलिस पदाधिकारी, थानाध्यक्ष, शाखा प्रभारी आदि उपस्थित रहे।
लापरवाह थानों को चेतावनी, हत्या, लूट, डकैती, पोक्सो व SC/ST मामलों की समीक्षा, अनुसंधान में तेजी लाएं
थानावार लंबित कांड, नवीन दर्ज कांड, और मई माह में निष्पादित कांडों की हत्या, डकैती, लूट, दहेज हत्या, SC/ST, पोक्सो मामलों में विशेष समीक्षा की गई। बहेड़ा, केवटी और नगर थानाध्यक्ष को कांडों में लापरवाही बरतने पर हिदायत दी गई। SC/ST, पोक्सो और सड़क दुर्घटना मामलों का समय-सीमा में निष्पादन सुनिश्चित करने का आदेश दिया।
रोल कॉल और पेट्रोलिंग में गड़बड़ी पर फटकार
जमालपुर थानाध्यक्ष को रोल कॉल से अनुपस्थित रहने पर चेतावनी। DSP लाइन, साइबर थाना प्रभारी, CI सदर व कमतौल को सुपर पेट्रोलिंग रिपोर्ट जमा नहीं करने पर निर्देश। सभी थानों को पेट्रोलिंग बढ़ाने और डायल 112 को सक्रिय रखने के निर्देश, क्योंकि हालिया समीक्षा में वाहन चेकिंग असंतोषजनक पाई गई।
एसएसपी द्वारा दिए गए अहम निर्देश
अपराध नियंत्रण व गिरफ्तारी
टॉप 10 अपराधियों और अवैध गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों पर विशेष अभियान चलाने का निर्देश।
जन शिकायतों का त्वरित निष्पादन
लंबित समन, पासपोर्ट व चरित्र सत्यापन कार्यों को प्राथमिकता देने की हिदायत।
दैनिक मॉर्निंग मीटिंग और टास्किंग
सभी थाना प्रभारियों को दैनिक मॉर्निंग मीटिंग आयोजित कर संवेदनशील मामलों (हत्या, लूट, पोक्सो) की समीक्षा का आदेश।
सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा
शांति समिति और जन संपर्क समूह के साथ सामंजस्य बनाए रखने हेतु नियमित बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिया।
तकनीकी और प्रशासनिक सुधारों पर बल
ऑनलाइन चरित्र सत्यापन पोर्टल, CCTNS, चेहरा पहचान सॉफ्टवेयर, सीसीटीवी नेटवर्क के अधिकतम उपयोग का निर्देश। नशा तस्करी, साइबर अपराध, चोरी और स्नैचिंग पर विशेष रणनीति के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश।
अनुसंधानकर्ताओं को मिलेगा इनाम
लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन करने वाले अनुसंधानकर्ताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।








