back to top
4 दिसम्बर, 2024
spot_img

Darbhanga News: देखें VIDEO| महावीर मंदिर पुलिस लाइन में दिखा हृदय राखी कौशलपुर राजा…भव्य मासिक सीताराम का विराम, देखें VIDEO|

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News: देखें VIDEO| महावीर मंदिर पुलिस लाइन में दिखा हृदय राखी कौशलपुर राजा…भव्य मासिक सीताराम का विराम, देखें VIDEO|

‘प्रबिसि नगर कीजे सब काजा, हृदय राखी कौशलपुर राजा’

‘प्रबिसि नगर कीजे सब काजा, हृदय राखी कौशलपुर राजा’ | जहां, 16वां मासिक सीताराम मासिक का भव्य रूप से (Grand monthly Sitaram stop in Darbhanga Mahavir temple police line) समापन हो गया। मौके पर जाले विधायक जीवेश मिश्रा ने कहा कि मासिक सीताराम से याद किए जाते हैं संस्थापक स्व. मिथिलानंद मिश्र उर्फ मिथिला बाबा। पढ़िए पूरी खबर

सुबह से ही भक्तों की भीड़

दरभंगा-16वां वार्षिक मासिक जय सीताराम संकीर्तन महायज्ञ महावीर मंदिर पुलिस लाइन में भव्य रूप से समापन किया गया। आज सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी हुई थी। आज के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जाले विधायक जीवेश मिश्रा, वरिष्ठ अतिथि मौनी बाबा, बैजनाथ चौधरी बैजू, डॉ. जयशंकर झा, पुलिस केंद्र के लाइन डीएसपी शशि भूषण सिंह, सब इंस्पेक्टर अवधेश कुमार झा समेत अनेक लोग इस मौके पर उपस्थित थे।

जाले विधायक जीवेश मिश्रा ने कहा

वहीं, आयोजक समिति के संयोजक कौशल मिश्रा ने बताया कि मासिक सीताराम संकीर्तन महायज्ञ एक महीना से चल रहा है। आज पूर्णाहुति हुई है। राम दरबार के आगे में 21 मन का लड्डू भोग लगाया गया है।

जाले विधायक जीवेश मिश्रा ने कहा, मैं बहुत ही भाग्यशाली हूं कि इतने बड़े कार्यक्रम में मुझे बुलाया जाता है। मैं हनुमान जी की कृपा से इस कार्यक्रम में लगातार 16 वर्षों से उपस्थित हो रहा हूं। इसके लिए मासिक सीताराम के कमेटी और संयोजक कौशल मिश्रा के प्रति भी आभार व्यक्त करता हूं।

मौनी बाबा ने कहा

उन्होंने कहा, अब जो मासिक सीताराम चल रहा है, उससे स्व. मिथिला नंद मिश्रा जी को याद किया जाता है। इस कमेटी को जब भी मेरी जरूरत पड़ेगी तो हर वक्त मदद करने के लिए खड़ा हूं। मौनी बाबा ने कहा कि मासिक सीताराम के संस्थापक स्व. मिथिलानंद मिश्रा के जाने के बाद भी यह कार्यक्रम महावीर जी की आश्रम कृपा से चल रहा है। इसके लिए कमेटी को धन्यवाद देता हूं। साथ भी आगे यह कार्यक्रम चले। यह भी हम महावीर जी से कामना करता हूं।

संयोजक कौशल मिश्रा ने यह भी बताया

संयोजक कौशल मिश्रा ने यह भी बताया, सबसे पहले उन्होंने सभी हनुमान भक्तों के प्रति आभार व्यक्त किया। क्योंकि, इतना बड़ा कार्यक्रम में सभी का सहयोग हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मिला है। कौशल मिश्रा ने कहा, सभी अतिथियों के प्रति भी आभार व्यक्त करता हूं। इतनी खराब मौसम होने के बावजूद भीड़ पूरे मंदिर में भक्तों की भी सुबह से ही लगा हुई है।

अध्यक्ष डॉ. हरिशंकर मिश्रा, आनंद मिश्रा, प्रांजल जी, महावीर मंदिर के पुजारी योगेंद्र झा, उपाध्यक्ष सीए अजीत मिश्रा, उप कोषाध्यक्ष रोशन दास, नरेश झा, अमित कुमार, सुशील झा, अमर झा, कमेटी के अन्य लोग इस कार्यक्रम को समापन के अलावा प्रसाद बांटने में भी लगे हुए थे।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें