प्रभाष रंजन, दरभंगा | कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्री चौक में वृद्ध महिला से सात लाख रुपये से अधिक मूल्य की हीरा जड़ी सोने की चूड़ी जबरदस्ती छीन ली गई। यह घटना शहर के विधायक एवं बिहार सरकार के मंत्री के निवास के पास हुई।
बदमाशों ने धमकाया और
पीड़िता राजो देवी, बजरंग लाल की पत्नी, सुबह लगभग 9:30 बजे सब्जी खरीदने जा रही थी।
तीन युवकों ने उन्हें घेर लिया और डराकर उनके दोनों हाथों से चूड़ी छीन ली।
महिला का कहना है कि बदमाशों ने उन्हें भयभीत कर धमकाया और किसी को घटना बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
जाते समय बदमाशों ने लाह की दो चूड़ियां छोड़कर फरार हो गए।
दोनों चूड़ियों में सफेद हीरे के पत्थर लगे थे।
बदमाशों में दो सफेद रंग के और एक प्रिंटेड शर्ट पहने हुए था।
कोतवाली थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया
महिला का आवेदन प्राप्त हुआ है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है।
आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में भारी पुलिस बल तैनात है और जगह-जगह चेकिंग जारी है। बावजूद इसके, बदमाशों की पहचान नहीं हो पा रही, जिससे वे आसानी से घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं।