Highlights:
● दरभंगा के मुकेश मिश्रा होंगे बिहार कराटे टीम कोच
● स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित होगी 68वीं राष्ट्रीयस्तरीय विद्यालय खेल कराटे अंडर -17 बालक/बालिका प्रतियोगिता
● प्रतियोगिता दिल्ली में दिनांक 09 दिसंबर से 15 दिसंबर तक आयोजित होगी
● देशभर से चयनित लगभग 1000 कराटे खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
आगामी 09 से 15 दिसंबर तक दिल्ली में आयोजित होगा प्रतियोगिता
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (School Games Federation of India) के तत्वावधान में आगामी 09 से 15 दिसंबर तक दिल्ली में आयोजित होने वाली 68वीं राष्ट्रीय विद्यालय खेल अंडर-17 बालक/बालिका कराटे प्रतियोगिता के लिए दरभंगा जिला के मुकेश मिश्रा होंगे बिहार टीम कोच।
मुकेश मिश्रा की भूमिका बतौर बिहार टीम कोच पहले से भी
पूर्व में आयोजित 64वीं राष्ट्रीय विद्यालय खेल कराटे बालक/बालिका (अंडर-19) प्रतियोगिता, अमृतसर (पंजाब) एवं 67वीं राष्ट्रीय विद्यालय खेल कराटे बालक/बालिका, अंडर-19 प्रतियोगिता, लुधियाना (पंजाब) में भी मुकेश मिश्रा की भूमिका बिहार टीम कोच के रूप में रही है।
इस कराटे प्रतियोगिता के लिए बिहार से कुल 24 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
इसमें अलग-अलग भार वर्ग के 13 बालक एंव 11 बालिका कराटे खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जिनका चयन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं खेल विभाग (बिहार सरकार) के द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय विद्यालय खेल कराटे प्रतियोगिता का आयोजन कर किया गया है ।
देश भर से चयनित 1000 से अधिक खिलाड़ी लेंगे भाग
यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली विद्यालय खेलों में सबसे बड़ी एवं प्रतिष्ठित खेल प्रतियोगिता है जो की “युवा मामले एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार” की ओर से मान्यता प्राप्त है। इसमें देश भर से चयनित लगभग 1000 से अधिक खिलाड़ियों की भागीदारी होगी, इस प्रतियोगिता में अलग-अलग वजन श्रेणियों में प्रतियोगिता होगी।