दरभंगा। बहादुरपुर प्रखंड के पुरखोपट्टी में हुए दो सहेली हत्याकांड को लेकर भाकपा (माले) विधायक दल के उप नेता सत्यदेव राम ने अल्पसूचित प्रश्न के बतौर विधान सभा में (Murder of two friends in Bahadurpur, Darbhanga) उठाया।
उन्होंने कहा है कि दरभंगा जिला के बहादुरपुर प्रखंड के पुरखोपट्टी में घाश गढ़ने गई दो लड़कियों के साथ विगत 15 फरवरी को बलात्कार किया गया व उनकी हत्या कर दी गई। इस मामले में गुमशुदी का मुकदमा दर्ज हुआ है और एसआईटी का गठन किया गया है। लेकिन अभी तक कोई करवाई नही हुई हैं।
विधायक सत्यदेव राम ने विधानसभा में

विधायक श्री राम ने विधानसभा में उपरोक्त सवाल पर सरकार का जबाब मांगा है। और इस मश्ले को गंभीरता से देखते हुए सीबीआई जांच की अनुशंषा की मांग की है।

जानकारी के अनुसार, 15 जनवरी को घास गढ़ने गई दो लड़की के साथ कुछ मनचले अपराधी ने उसके साथ बलात्कार कर हत्या कर दी थी। आज घटना के एक महीना बीतने के बाद भी आज तक पुलिस प्रशासन घटना का पर्दाफास नही कर पाई और न ही इस कांड में किसी की गिरफ्तारी हो पाई।
उठा विधानसभा में,
इस सवाल को लेकर पिछले दिनों भाकपा (माले) विधायक पीड़ित परिवार से मिलकर इस सवाल को विधानसभा में उठाने की बात पीड़ित परिवार को कही थी।
You must be logged in to post a comment.