back to top
15 जून, 2024
spot_img

सिंहवाड़ा में ‘डर’…”कहीं ये मेरे साथ न हो’ वाला खौफ… दिन में हत्या-लूट- रात को डकैती- सब कुछ-खुलेआम-बेलगाम!

सिंहवाड़ा अब सीधे गोली की भाषा बोल रहा। "पैसा दो, वरना गोली मार देंगे" – सिंहवाड़ा में सीएससी संचालक से दिनदहाड़े 1 लाख की लूट एक बानगी है। शुरूआत शिक्षक के सीने में बारूद के गंध से है। फिर डकैती की सनक है। और क्या चाहिए-हत्या है, लूट है डकैती है, बाकी आपके सिंहवाड़ा में आजकल क्या चल रहा...बस खौफ है, डर चल रहा-

spot_img
Advertisement
Advertisement

दरभंगा जिले का सिंहवाड़ा प्रखंड इन दिनों अपराधियों का अड्डा बन गया है। हालात यूं बदतर हैं, दिन में हत्या-लूट-रात को डकैती- सब कुछ-खुलेआम-बेलगाम! सिंहवाड़ा में अपराधियों का सीधा पुलिस प्रशासन को चुनौती बहुत कुछ इशारे कर रहा है। हाल ही में सिंहवाड़ा के पुलिस प्रशासन की फेरबदल हुई है, हालांकि यहां क्राइम पहले से काफी बढ़ा हुआ है।

सिंहवाड़ा में पिछले तीन दिनों से अपराध कह रहा क्राम-क्राम, लोगों में भय, पुलिस व्यवस्था पर सवाल-खुलेआम 

लेकिन पिछले तीन चार दिनों के भीतर पहले सिंहवाड़ा में मधुबनी के रहने वाले शिक्षक मो.मंजर की अहले सुबह स्कूल जाते हत्या, फिर ताबड़तोड़ लूट और डकैती…क्या सचमुच सिंहवाड़ा में अपराध बढ़ गया— जैसे डर, सुरक्षा की चिंता, आक्रोश, असहायता, और “कहीं ये मेरे साथ न हो” वाला भाव:। लोगों में भय पैदा कर दिया है। पुलिस को सीधी चुनौती देते अपराधियों ने 3 दिन में मर्डर, लूट और चोरी – की वारदात से सिंहवाड़ा को खौफ का इलाका बना दिया है!@सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स ब्यूरो

सिंहवाड़ा में अपराध का तांडव: हत्या, लूट और चोरी की घटनाओं ने मचाई दहशत, पुलिस व्यवस्था पर सवाल

दरभंगा, सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स ब्यूरो – दरभंगा जिले के सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र में बीते कुछ दिनों में लगातार हो रही आपराधिक घटनाएं अब सीधे पुलिस प्रशासन को चुनौती देती दिख रही हैं। हाल में थाना में हुए फेरबदल के बाद भी क्षेत्र में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहाहत्या, लूट और डकैती की ताबड़तोड़ वारदातों ने लोगों में भय का माहौल पैदा कर दिया है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में आधी रात को थानों में क्या होता है? सादे लिबास में पुलिस के हाकिम@Rural SP Alok का 4 थानों के Reality check में क्या दिखा? जानिए!

स्कूल जाते शिक्षक की हत्या ने किया दहशत पैदा

बीते दिनों सिंहवाड़ा में मधुबनी निवासी शिक्षक मो. मंजर की अहले सुबह स्कूल जाते समय हत्या कर दी गई थी। इस घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर दिया और प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे।

सीएससी संचालक से दिनदहाड़े 1 लाख की लूट

सिंहवाड़ा-सिमरी थाना क्षेत्र में पीएनबी ग्राहक सेवा केंद्र (CSC) के संचालक रवींद्र सहनी से गुरुवार दोपहर में बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर 1 लाख रुपये लूट लिए। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी जिला मुख्यालय की ओर भाग निकले। पीड़ित के मुताबिक, दो युवक ग्राहक बनकर आए और पैसा लाने की धमकी देते हुए पिस्टल दिखा दी। डर के मारे उन्होंने रुपये थमा दिए।पुलिस जांच में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, पर अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।

भपुरा में परिवार को बंधक बनाकर 6 लाख की चोरी

भवानीपुर पंचायत के भपुरा गांव में बुधवार की रात को अज्ञात बदमाशों ने सुरेश साह के घर धावा बोला। परिवार के सदस्यों को कमरे में बंद कर चार कमरों के ताले तोड़े गए और ढाई लाख रुपये नकद और चार भर सोने के गहने (करीब 6 लाख की कुल संपत्ति) चुरा ली गई। सुनील साह ने खिड़की से बाहर निकलकर शोर मचाया, तब बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और एक युवक को हिरासत में लिया है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के कल्याण पदाधिकारी सस्पेंड, Rahul Gandhi के लिए पंडाल बना, सभा हुई, फिर हुआ बवाल! अब नप गए श्रीमान्

स्थानीय लोगों में गुस्सा और भय का माहौल

तीन दिनों में लगातार तीन गंभीर अपराध: हत्या, लूट और चोरी से लोग दहशत में हैं। व्यवसायियों और आम नागरिकों ने प्रशासन से गश्ती और निगरानी बढ़ाने की मांग की है। क्षेत्र में सीसीटीवी की संख्या और पुलिस पेट्रोलिंग को बढ़ाने की जरूरत महसूस की जा रही है।

यह भी पढ़ें:  Bihar Elections-Darbhanga ON | बनेंगे 1200 वोटर्स पर एक बूथ! हर पंचायत में नियुक्त होंगे गैर-शैक्षणिक कर्मी, घर-घर पहुंचेंगे सत्यापन कर्मी!

क्या सिंहवाड़ा बन गया है अपराधियों का सेफ ज़ोन?

लगातार वारदातें यह इशारा कर रही हैं कि सिंहवाड़ा में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। थाना फेरबदल के बावजूद अभी तक ठोस कार्रवाई नहीं दिख रही। यदि जल्द सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो सिंहवाड़ा की कानून व्यवस्था पर गंभीर संकट खड़ा हो सकता है।

जरूर पढ़ें

Darbhanga में आधी रात को थानों में क्या होता है? सादे लिबास में पुलिस के हाकिम@Rural SP Alok का 4 थानों के Reality check...

दरभंगा में आधी रात पुलिस चेकिंग! ग्रामीण एसपी ने 4 थानों में मारा औचक...

ड्यूटी पर जा रही महिला पुलिसकर्मी की पीठ में उतार दी अपराधियों ने गोली

कैमूर के कुदरा में महिला पुलिसकर्मी पर बुलेट सवार बदमाशों ने जानलेवा हमला करते...

हे केदारनाथ- पूरा परिवार अनाथ: गौरीकुंड के पास हेलिकॉप्टर क्रैश, मासूम समेत 7 की मौत, बचा सिर्फ राख

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भीषण हेलीकॉप्टर हादसा: 23 महीने के मासूम समेत 7 श्रद्धालुओं...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें