आंचल कुमारी, कमतौल, देशज टाइम्स: नगर पंचायत कमतौल अहियारी के वार्ड एक निवासी शशिरंजन शर्मा के 13 वर्षीय पुत्र अंश की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस तीसरे दिन भी किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है।
Darbhanga Police जांच जारी
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि मामले की गहन जांच जिला पुलिस की टेक्निकल सेल के सहयोग से की जा रही है। पुलिस दो-तीन अहम बिंदुओं पर जांच कर रही है और पोस्टमार्टम व फोरेंसिक रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई होगी।
परिजनों में मातम, लोगों में आक्रोश
इकलौते पुत्र की मौत से परिवार गहरे सदमे में है। मृतक के पिता गौरव के परदेश से लौटने के बाद घर में कोहराम मच गया। मां बेहोश हो गई, वहीं आसपास के लोग परिजनों को सांत्वना देने की कोशिश कर रहे थे।
हत्या की गुत्थी अनसुलझी, सवालों के घेरे में पुलिस
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस शुरुआत में लापरवाह रही और अब तक हत्या के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई।
लोगों का सवाल है कि छोटी उम्र के बच्चे की हत्या कोई क्यों करेगा?
मृतक पढ़ाई में अव्वल और खेलकूद में रुचि रखने वाला था, उसकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।
पुलिस ने अब तक छह निर्दोष लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन असल हत्यारे तक नहीं पहुंच सकी।
शव मिलने के बाद पुलिस द्वारा भीड़ पर की गई कार्रवाई को लेकर भी लोग नाराज हैं।
न्याय की मांग
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस को जल्द से जल्द असली अपराधियों को पकड़कर कड़ी सजा दिलानी चाहिए, ताकि भविष्य में किसी मासूम की हत्या न हो।