मई,3,2024
spot_img

नदी की पेट में बसे गांवों की हकीकत जानने कमला-कोसी नदी के तटबंध पर पहुंचे दरभंगा डीएम

spot_img
spot_img
spot_img

नदी की पेट में बसे गांवों की हकीकत जानने कमला-कोसी नदी के तटबंध पर पहुंचे दरभंगा डीएमदरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो, डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम. ने शुक्रवार को कमला व कोशी नदी के तटबंध का निरीक्षण संबंधित पदाधिकारियों व अभियंताओं के साथ किया। विशेषकर बाथ मनसारा के पास टूटान का अवलोकन किया। वहीं, कमला-बलान नदी के दायां तटबंध तथा अखतवाड़ा के पास तटबंध का निरीक्षण किया। कुछ स्थलों पर कुछ कमियां पाई गईं। इसके लिए कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, झंझारपुर को 24 घंटे में दुरूस्त कर लेने का निर्देश दिया।

कई स्थलों पर उन्होंने और भी बालू के बौरे रखवाने के निर्देश दिए। बौराज घाट पर नाव पर आ रहे सवार लोगों से भाड़ा लिए जाने के संबंध में पूछ-ताछ की। सभी लोगों ने नाविक द्वारा भाड़ा नहीं लिए जाने की जानकारी दी। बाबुरबनी के पास तटबंध मरम्मत में कुछ कमियां पायी गई। सहायक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, झंझारपुर को 24 घंटे के अंदर इसे दुरूस्त कर लेने का निर्देश दिया।

जानकारी के अनुसार, गत कई माह से कमला व कोशी बांध/तटबंध को दुरूस्त करने का कार्य किया जा रहा है। इसका निरीक्षण डीएम डॉ.एसएम ने किया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga News| Ghanshyampur News| बड़ी बहू की छोटी सोच... सास की जमकर पिटाई, बचाने आई छोटी बहू को भी पीटा...

वहीं, कमला नदी के पेट (nadi-ke-pet-me-base)  मेंपड़ने वाले गांवों रहीटोल, बौराम मुसहरी, मनसारा मुसहरी, चातर व कोशी नदी के पास किरतपुर अंचल के तीन पंचायत खगुरूआ तड़वाड़ा, नरकटिया भंडरिया व खैरा जमालपुर के नौ गांव व 19 वार्ड के लिए की गई बाढ़ पूर्व तैयारी की समीक्षा की गई।

उन्होंने इन गांवों में पानी की (nadi-ke-pet-me-base) स्थिति की भी जानकारी ली वहीं, सभी संबंधित पदाधिकारी को सतर्क रहने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जहां कहीं भी तटबंध मरम्मत में हल्की कमी पाई गयी, वहां मरम्मत दुरूस्त करवा लेने का निर्देश बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल झंझारपुर के अभियंता को दिया गया।

यह भी पढ़ें:  Madhubani News|Harlakhi News| भारतीय और नेपाली मुद्रा के साथ India-Nepal Border Post Pipraun पर संदिग्ध धराया

निरीक्षण के दौरान सहायक समाहर्त्ता प्रियंका रानी, डीसीएलआर, बिरौल राम दुलार राम, वरीय प्रभारी पदाधिकारी गौरव शंकर, जिला कृषि पदाधिकारी राधा रमण, झंझारपुर के कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल झंझारपुर व सहायक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल झंझारपुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी लक्ष्मण कुमार, अंचलाधिकारी राम कुमार सिंह, थाना प्रभारी, घनश्यामपुर, थाना प्रभारी, बनगांव, अंचलाधिकारी, किरतपुर उपस्थित थे।नदी की पेट में बसे गांवों की हकीकत जानने कमला-कोसी नदी के तटबंध पर पहुंचे दरभंगा डीएम

यह भी पढ़ें:  Bihar News| Araria News| Muzaffarpur News| अररिया चुनाव कराने आए मुजफ्फरपुर के जवान की मौत

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें