दरभंगा, देशज टाइम्स। सामाजिक अधिकारिता मंत्रालय एवं सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कार्यालय दरभंगा की ओर से बीकेडी जिला स्कूल के सभागार में नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Nasha Mukt Bharat Abhiyan in Darbhanga | नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जिलाधिकारी राजीव रौशन के कर कमलों से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रतिभा रानी, संयुक्त निदेशक जन-संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह,सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नेहा कुमारी ने दीप प्रज्वलन में सहयोग प्रदान किया।
Nasha Mukt Bharat Abhiyan in Darbhanga | डीएम राजीव रौशन ने कहा, वर्तमान और भावी पीढ़ी के लिए नशा का कोई स्थान नहीं
इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे देश में एक ऐसा माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है,जिसमें वर्तमान एवं भावी पीढ़ी के लिए नशा का कोई स्थान नहीं हो।
Nasha Mukt Bharat Abhiyan in Darbhanga | कोशिश यही, देश की जनता सदैव रहे इस बुराई से दूर
उन्होंने कहा कि भारत के संविधान में इस बात की विशेष व्यवस्था की गई है कि राज्य नशीले एवं मद्यपान सेवन को प्रोत्साहित नहीं करेगा और ऐसा प्रयत्न करेगा कि भारत की जनता व भावी पीढ़ी इस बुराई से सदैव दूर रहेगा।
Nasha Mukt Bharat Abhiyan in Darbhanga | देश के महा नायकों ने ऐसा संकल्प लिया था कि…
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने मद्यनिषेध अभियान चला रखा है,यहां मद्यपान पूर्णतः प्रतिबंधित है और इसके अच्छे परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं। हमारे देश के महानायकों ने ऐसा संकल्प लिया था कि हम भारत को ऐसा देश बनाएंगे,जो विकास के मार्ग पर चलेगा और जिसमें नशे के लिए कोई स्थान नहीं होगा।
Nasha Mukt Bharat Abhiyan in Darbhanga | सब लोग मिल-जुलकर समाज का माहौल बदलें
नशे की बुराई के संबंध में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा कि नशा मनुष्य से सोचने समझने की शक्ति को क्षीण लेता है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि हमारे वर्तमान एवं भावी पीढ़ी युवाओं के बीच नशामुक्ति संदेश जाए,वे नशामुक्त भारत बनाने के लिए कृत संकल्पित हो और सब लोग मिलजुलकर समाज का माहौल बदलें ताकि समाज मे किसी प्रकार का नशा कोई न करे।
Nasha Mukt Bharat Abhiyan in Darbhanga | नशा मुक्त समाज का करेंगे निर्माण, लोगों की कोशिश लाएंगी रंग
इस अवसर पर उन्होंने सभी को शपथ दिलाई की नशा मुक्त भारत बनाने के लिए सभी लोग कोशिश करेंगे जिसमें- अस्पृश्यता या शराब और दूसरी नशीली चीजों के लिए कोई स्थान नहीं होगा। साथ ही न वे स्वयं नशा का सेवन करेंगे न किसी परिचित को नशा का सेवन करने के लिए प्रेरित करेंगे। नशे के कारोबार को रोक कर नशा मुक्त समाज के निर्माण में सहयोग करेंगे तथा स्वयं को, अपने घर को, समाज को तथा राष्ट्र को नशा मुक्त बनाने का सपना साकार करेंगे।