
आज यानि शनिवार को दरभंगा में लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत! राष्ट्रीय लोक अदालत: दरभंगा में विवादों का होगा निपटारा, न्याय के लिए खास पहल। पारिवारिक विवाद से लेकर बैंक लोन तक होंगे सुलझे मामले । पारिवारिक झगड़े, एक्सीडेंट क्लेम से लेकर बैंक विवाद तक – सब होगा खत्म-छोटे-छोटे केस अब होंगे खत्म! दरभंगा न्यायालय में आज लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत। बैंक लोन, बिजली-पानी बिल और पारिवारिक विवाद – सबका होगा हल राष्ट्रीय लोक अदालत में@दरभंगा कोर्ट रिपोर्टर,देशज टाइम्स।
दरभंगा में National Lok Adalat का आयोजन शनिवार को, जानिए क्या रहेगा खास-फोकस
दरभंगा, देशज टाइम्स। जिला विधिक सेवा प्राधिकार (DLSA) द्वारा व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत (National Lok Adalat) का आयोजन किया जा रहा है।
किस प्रकार के मामलों का होगा निपटारा
सुलह योग्य आपराधिक मामले (Compoundable Criminal Cases), पारिवारिक विवाद (Family Disputes), दुर्घटना क्षतिपूर्ति वाद (MACT Cases), उत्पाद एवं श्रम विवाद, सुखाधिकार से जुड़े मामले, बैंक ऋण (Bank Loan Cases), बीएसएनएल, बिजली-पानी से जुड़े मामले, लंबित और प्री-लिटिगेशन विवाद। इन मामलों के व्यापक स्तर पर निष्पादन (Settlement) की तैयारी की गई है।
न्यायाधीश और सचिव की भूमिका
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार अध्यक्ष शिव गोपाल मिश्रा के निर्देशन में आयोजन होगा। सचिव आरती कुमारी ने अधिकतम मामलों के निष्पादन हेतु सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं।
खंडपीठों का गठन
प्रत्येक खंडपीठ में होंगे: एक न्यायिक पदाधिकारी (Judicial Officer), एक पैनल अधिवक्ता (Panel Advocate), न्यायालय कर्मचारी (Court Staff)। अलग-अलग खंडपीठों के जरिए मामलों का शीघ्र और आपसी सहमति से समाधान किया जाएगा।
समय और संचालन
लोक अदालत का संचालन सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा। पक्षकारों को अपने मामलों के त्वरित समाधान का अवसर मिलेगा।