

प्रभाष रंजन, दरभंगा। दरभंगा मेडिकल कॉलेज (DMCH) के शरीर रचना विज्ञान विभाग (Anatomy Department) द्वारा कॉलेज की 100वीं वर्षगांठ पर आयोजित होने वाले 72वें राष्ट्रीय सम्मेलन “NATCON-72” की तैयारियाँ ज़ोरों पर हैं।
यह सम्मेलन 13 से 16 नवम्बर तक होगा, जबकि इसका उद्घाटन 14 नवम्बर को बिहार स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. बिंदे कुमार करेंगे।
डॉ. गौरी शंकर झा ने बताया
आयोजन सचिव डॉ. गौरी शंकर झा ने बताया कि अब तक देशभर के 500 से अधिक चिकित्सा विशेषज्ञों और शिक्षाविदों ने पंजीकरण कराया है। उन्होंने कहा,
“सीमित संसाधनों वाले शहर दरभंगा में इस स्तर का आयोजन चिकित्सा जगत के लिए ऐतिहासिक उपलब्धि है।”
कार्यशालाओं से लेकर अंतरराष्ट्रीय भागीदारी तक
संयुक्त आयोजन सचिव डॉ. अर्चना गौतम ने जानकारी दी कि इस सम्मेलन में
6 वर्कशॉप्स,
20 गेस्ट लेक्चर,
1 संगोष्ठी,
4 पैनल डिस्कशन,
और मॉडल निर्माण प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि लंदन, मलेशिया और नेपाल से भी विशेषज्ञ इस आयोजन में भाग लेंगे।
जॉइंट सेक्रेटरी डॉ. राधिका रमन ने कहा
कि इस बार राष्ट्रीय स्तर पर स्नातक (UG) और स्नातकोत्तर (PG) मेडिकल क्विज़ प्रतियोगिता भी कराई जाएगी,
जिसका संचालन देश के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ करेंगे।
पोस्टर, पेपर और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी आकर्षण का केंद्र
डॉ. के.के. मिश्रा ने बताया कि 14 से 16 नवम्बर तक मौखिक और पोस्टर प्रस्तुति सत्र (Oral & Poster Sessions) आयोजित किए जाएंगे। वहीं डॉ. रश्मि कुमारी ने कहा कि 15 नवम्बर को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा।
प्रतिभागियों को स्मारिका पुस्तक (Souvenir Book) मुद्रित और डिजिटल दोनों रूप में दी जाएगी,
जिसकी जानकारी डॉ. सीमा तबस्सुम ने दी।
आभार और समापन
विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. एस.के. करण ने धन्यवाद ज्ञापन किया, जबकि मंच संचालन डॉ. आमोद कुमार झा ने किया।
इस अवसर पर विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के वरिष्ठ चिकित्सक और शिक्षण-स्टाफ मौजूद रहे।








