मई,13,2024
spot_img

Darbhanga News |Kusheshwarsthan News| नहीं जाएंगें 5Km दूर Vote डालने…सुन लीजिए… कुशेश्वरस्थान के नवटोलिया का….एलान है, करेंगे… Vote Boycott

spot_img
spot_img
spot_img

Darbhanga News |Kusheshwarsthan News| नहीं जाएंगें 5Km दूर Vote डालने…। यह कहना है, कुशेश्वरस्थान के नवटोलिया के लोगों का जो पूरी तरह आगामी लोकसभा चुनाव में Vote का Boycott करने का मूड बना चुके हैं।

Darbhanga News|Kusheshwarsthan News| गांव वालों ने ठाना, 5 किमी दूर जाकर नहीं डालेंगे वोट, बहिष्कार का एलान

इनका साफ कहना है कि मतदान केंद्र पांच किलोमीटर दूर है। गांव वालों ने ठाना है इसबार वोट बहिष्कार करेंगे। कुशेश्वरस्थान पूर्वी के बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी किशोर कुमार ने बताया, जानकारी मिली है।

Darbhanga News|Kusheshwarsthan News| समस्तीपुर लोकसभा में पड़ने वाले नवटोलिया के मतदाता बेहद नाराज

दरभंगा लोकसभा का चुनाव 13 मई को चौथे चरण होना तय है ऐसे में राजनीतिक दलों के उम्मीदवार का दौड़ा लगातार लोगों के साथ हो रहा है। अब ऐसे दरभंगा जिले कुशेश्वरस्थान विधानसभा अंतर्गत समस्तीपुर लोकसभा में पड़ने वाले नवटोलिया के मतदाताओं इस चुनाव में मतदान केंद्र पांच किलोमीटर दूर होने के कारण वोट बहिष्कार करने का मन बना लिया है। ग्रामीणों की कहना है लगातार अधिकारियों गुहार लगाने के बावजूद मतदान केंद्र को नहीं बदला गया। इस मतदान केंद्र पर करीब एक हजार मतदाताओं का मतदान होता रहा है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Lok Sabha Election LIVE 🔴| ...मात्र एक वोट...फिर ये हुआ?

Darbhanga News|Kusheshwarsthan News| ग्रामीण रामचंद्र मुखिया का कहना है…बैठक हुई, तय हुआ

ग्रामीण रामचंद्र मुखिया का कहना है कि हमलोग लगातार प्रखंड के बीडीओ और स्थानीय जनप्रतिनिधियों सम्पर्क करके बूथ को गांव के आस पास लाने की गुहार लगा रहे थे लेकिन किसी ने हमलोग की बात नही सुनी। उन्होंने कहा कि हमलोग को पांच किलोमीटर इस कड़ी धूप में चलकर मतदान करने जाना पड़ेगा। इस बात को ग्रामीणों ने एक बैठक बुलाई थी। इसमे तय हुआ कि आगामी चुनाव में वोट बहिष्कर का निर्णय किया गया।

Darbhanga News|Kusheshwarsthan News| बीडीओ किशोर कुमार बताते हैं, जानकारी मिली है…मगर

इस सम्बंध में कुशेश्वरस्थान पूर्वी के बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी किशोर कुमार ने बताया कि इस संबंध में जानकारी मिली है। इस मतदान केंद्र को लेकर अभी ततकाल कोई निराकरण संभव नहीं दिख रहा है। इस मामले में चुनाव आयोग का जो भी दिशा निर्देश का पालन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Lok Sabha Election LIVE 🔴| लोकतंत्र से पहला-पहला प्यार है, पहली-पहली बार है....ऊंगुली पर स्याही...चेहरे पर दमक, Ghanshyampur की चमक

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया deshajtech2020@gmail.com पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें