
घनश्यामपुर, देशज टाइम्स। एनडीए (NDA) द्वारा बुलाए गए बिहार बंद का घनश्यामपुर में व्यापक असर देखा गया। सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक इलाके की सड़कें वीरान रहीं और वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा। स्थानीय बाजार और दुकानें भी बंद रहीं।
प्रमुख चौक-चौराहों पर रहा असर
भाजपा, जदयू और हम (HAM) के कार्यकर्ताओं ने एसएच 88 (पाली गांव के पास) तथा प्रखंड के विभिन्न प्रमुख चौक-चौराहों पर सड़क जाम कर आवाजाही पूरी तरह रोक दी। कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए—“मां का अपमान नहीं सहेंगे” “हिंदुस्तान जिंदाबाद”
नेताओं की मौजूदगी
बंद के दौरान कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता सड़क पर उतरे। इनमें शामिल रहे—
नगर पंचायत अध्यक्ष रंजीत कुमार मिश्र, धनपति ठाकुर, मणिकांत मिश्र, सुनील कुमार झा, गणेश प्रसाद सिंह, चंदन कुमार मिश्र, राकेश शर्मा, अरुण पोद्दार, सुनील मिश्र, सोनू झा, केशव कुमार झा, देवनाथ साहु, रामेश्वर रजक, श्रवन चौपाल
महिला कार्यकर्ताओं में रीता देवी, बिंदा देवी, गुड़िया देवी, तारा देवी, उमंदा देवी, सुमनी देवी, अन्य कार्यकर्ता— प्रमोद चौपाल, रविंद्र चौपाल, मिंटू चौपाल, राहुल यादव, विजय यादव शामिल रहे।
बंद का असर
पूरे क्षेत्र में जनजीवन प्रभावित रहा। वाहन परिचालन और व्यापार ठप रहे। स्थानीय लोग सुबह से ही बंद का असर महसूस करते रहे।