Darbhanga News| नेहरा SHO Raj Kishore Rai की पहल, विशाल को मिली सेवा कुटीर की छांव। जहां, मनीगाछी संवाददाता नेहरा थाना पुलिस ने भटके मूक बधिर युवक विशाल को समाज कल्याण विभाग दरभंगा के सेवा कुटीर विभाग के हवाले गुरुवार को कर दिया है। थानाध्यक्ष राज किशोर राय ने बताया कि नौ जुलाई को थाना क्षेत्र के पैठान कबई गांव से सूचना मिली की एक मुक बधिर युवक भटक कर पैठान (Nehra police of Darbhanga sent deaf and mute youth to Seva Kutir) कबई गांव आ गया है।
Darbhanga News| पैठान कबई गांव से मूक बधिर युवक को थाने पर लाया गया
सूचना उपरांत पैठान कबई गांव से उस मूक बधिर युवक को थाने पर लाया गया। लिखकर उससे जानकारी हांसिल करने की कोशिश की गई। उसने अपना नाम विशाल लिखकर बताया है। लेकिन पिता और पता लिखकर नहीं बता रहा है। इसकी सूचना विभागीय स्तर से सोशल मीडिया पर भी दी गई है। जब 10 जुलाई तक (Nehra police of Darbhanga handed over Vishal to Seva Kutir) कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली तब 11 जुलाई को समाज कल्याण विभाग दरभंगा के सेवा कुटीर विभाग के हवाले कर दिया गया है।
Darbhanga News| सेवा कुटीर विभाग के कॉसलर डॉ. शंकर कुमार यादव,फिल्ड कॉडिनेटर जिशान अहमद ने
सेवा कुटीर विभाग के कॉसलर डॉ. शंकर कुमार यादव एवं फिल्ड कॉडिनेटर जिशान अहमद ने नेहरा थाना पर आकर मुक बधिर युवक को अपने साथ दरभंगा लेकर गए हैं। इस संबंध में सेवा कुटीर विभाग के कॉसलर डॉ. शंकर कुमार यादव ने बताया कि इसका (मूक बधिर) का काउंसलिंग कर इनसे पूरी जानकारी इकट्ठा कर इनके परिजनों के हवाले किया जाएगा।