दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। डकैती सह लूट की घटना शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए दरभंगा पुलिस ने लूट के 10 ग्राम गलाया हुआ सोना बरामद कर, बैंकर्स के घर डकैती और विरोध करने पर गृहस्वामी की हुई हत्या का खुलासा कर दिया है। इसमें शामिल नेपाल के अपराधियों का कनेक्शन भी दरभंगा पुलिस ने खंगालते हुए मामले का उद्भेदन कर दिया है जहां नेपाल से आये डकैतों ने बैंकर्स के घर डकैती की वारदात को अंजाम दिया था और विरोध करने पर गृहस्वामी की हत्या कर दी थी। पढ़िए रितेश कुमार सिन्हा की यह रिपोर्ट…
दरभंगा जिला के सदर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीसागर बैंकर्स कॉलोनी में 2 नवम्बर की रात हुए भीषण डकैती सह हत्या के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है।
सिटी एसपी सागर कुमार ने बताया –
इस घटना में को अंजाम नेपाल अपराधियो के साथ स्थानीय अपराधियो दिया था। पुलिस ने इस घटना में शामिल दो अपराधियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार राजा कुमार के पास से लुटे गए 18 ग्राम सोना सहित चांदी का एक जोड़ा पायल और मोबाइल बरामद किया है।
गिरफ्तार अपराधियो में एक नाबलिग है जबकि दूसरा शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के चुनाभठी निवासी जय किशुन प्रसाद का पुत्र राजा कुमार है। जबकि नेपाल के डकैत पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
सिटी एसपी ने बताया कि घटना के एसएसपी अवकाश कुमार के निर्देश पर सीटी एसपी सागर कुमार और सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। टेक्निकल सेल और वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत पुलिस अपराधियो तक पहुँच पाई है।
हालाकि घटना में लुटे गए रुपये सहित कई सामनो को पुलिस ने अबतक बरामद नही किया है। पुलिस का दावा है कि नेपाल के पांच अपराधियो की गिरफ्तारी के बाद सबकुछ सामने आ जायेगा।
सिटी एसपी सागर कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 2 नवम्बर की रात नेपाल से अपराधियो ने स्थानीय लाइनर के साथ मिलकर सदरथाना क्षेत्र के लक्ष्मीसागर बैंकर्स कॉलोनी में जतिश चन्द्र मिश्रा के लूट की घटना को अंजाम दिया गृहस्वामी द्वारा विरोध करने पर उनकी पीटपीट कर हत्या कर दी गई थी।
उन्होंने बताया लूट की घटना में शामिल एक अपराधी को 18 ग्राम गलाया हुआ सोना के साथ पकड़ा गया है।
जबकि दूसरा अपराधी नाबालिग है। गिरफ्तार राजा कुमार ने पूछताछ में नेपाल से आये अपराधियो के विषय मे जानकारी दी उसकी निशानदेही पर नेपाल से आये अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।