Darbhanga News। नेपाली युवती ने देह व्यापार में शामिल दो पर दर्ज कराई FIR, सोनू की रिश्तेदार हिरासत में, पूछताछ|
जहां दरभंगा में नेपाल देश की रहने वाली युवती ने सोनू और चांदनी पर देह व्यापार का आरोप लगाते हुए दोनों के खिलाफ महिला थाना में मामला दर्ज करवाई थी। मामले को लेकर महिला थाना की पुलिस ने सोनू के रिश्तेदार को हिरासत (Nepali girl lodges FIR against two involved in prostitution in Darbhanga) में लेकर पूछताछ कर रही है।
हालांकि पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। हालांकि बांग्लादेश व असम की रहने वाली महिला को सोनू कुमार पत्नी छोटी देवी के साथ मिलकर दरभंगा लाया था। कुछ दिनों तक इन दोनों से देह व्यापार करवाया था लेकिन मोहल्ले के लोगों ने शक के आधार पर पुलिस के हवाले कर दिया था। नेपाल की रहने वाली युवती ने सोनू नामक व्यक्ति का ही महिला थाना को बताया है।
आखिर सोनू नामक व्यक्ति ही बांग्लादेश और नेपाल से लड़कियों को लाने बात बताई जा रही है। पुलिस को हर पहलू पर जांच करने की आवश्यकता है। लगता है इन दिनों शहर में विदेशी महिलाओं की मांग बढ़ गई है।
ऐसी स्थिति में देव व्यापार में संलिप्त दलाल विदेशी लड़कियों को बहला फुसला कर दरभंगा ला रहा है। नेपाल देश की रहने वाली युवती ने शनिवार को भटकते हुए महिला थाना पहुंची थी जहां उन्होंने आरोप लगाया था कि आर्केस्ट्रा में काम देने के नाम पर सोनू उसे भारत लाया था।
कुछ महीनो तक अपने पास रखने के बाद 23 जुलाई 2024 को घर छोड़ने के नाम पर दरभंगा ले आया और उसे दल-दल फिर धकेल दिया। ऐसा लग रहा है कि दरभंगा जिला में पुलिस की करवाई को देखकर सोनू नामक व्यक्ति नेपाल की रहने वाली लड़की को छोड़कर फरार हो गया है।
जानकारी के अनुसार, पिछले वर्ष नेपाल की रहने वाली एक महिला को लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बाकरगंज गायत्री मंदिर के रहने वाले युवक ने प्रेम विवाह कर लिया था। दोनों प्रेमी प्रेमिका पहले से शादीशुदा था। कुछ दिनों तक रक्सौल बॉर्डर पर रखने के बाद प्रेमी प्रेमिका को छोड़कर दरभंगा आ गया था। प्रेमिका भी घर का पता करते हुए दरभंगा पहुंच गई थी मामले को लेकर महिला थाना में भी मामला दर्ज करवाया गया था।