दरभंगा, देशज टाइम्स। जिलाधिकारी राजीव रौशन की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में उद्योग विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की गई।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र, दरभंगा ने बताया कि मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अन्तर्गत 2021-22 मे लिए निर्धारित लक्ष्य 546 के विरूद्ध 542 लाभुकों को प्रथम किस्त, 509 लाभुकों को द्वितीय किस्त एवं 260 लाभुकों को तृतीय किस्त की राशि उपलब्ध करायी जा चुकी है।
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अन्तर्गत महिला उद्यमी, युवा उद्यमी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उद्यमी एवं अनुसूचित जाति-जनजाति के उद्यमियों को 10 लाख रूपये
तक का ऋण आसान 84 किस्तों में लौटाने के लिए शून्य एवं 1 प्रतिशत ब्याज दर प्रदान किया जाता है, जिसमें 50 प्रतिशत् राशि अनुदान के रूप में दिया जाता है, यानि लाभुक को 05 लाख रूपये ही किस्तों में लौटाना पड़ता है।
बैठक में पीएम-एफएमई, पीएम-ईजीपी योजना की भी समीक्षा की गयी। बताया गया कि बिहार स्टार्ट-अप योजना के अन्तर्गत 17 लाभुकों को 10-10 लाख रूपये का ऋण उपलब्ध कराया गया है। इसके अतिरिक्त ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है।
यह 10 लाख रुपये का ऋण बिना ब्याज के सीड फंड के रूप में दिया जा रहा है। इसमें खासकर उन उद्यमियों का चयन किया जाता है, जिनके नवीनतम एवं अच्छी योजना होती है। इस प्रकार नये उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए यह योजना चलाई गयी है।
बैठक में जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी अनिल कुमार, उप निदेशक, जन संपर्क म्पर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, वरीय उप समाहर्त्ता अभिषेक रंजन एवं उद्योग विभाग के संबंधित पदाधिकारीगण उपस्थित थे।