
दरभंगा एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी नई फ्लाइट्स! बेंगलुरु और अहमदाबाद के लिए होगी सीधी उड़ान। दरभंगा एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की तैयारी तेज, रनवे पर Cat-II Light का काम जल्द पूरा। मिथिला टच! एयरपोर्ट पर मखान काउंटर और मिथिला पेंटिंग से सजेगा टर्मिनल, टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा।@दरभंगा,देशज टाइम्स।
912 करोड़ से बन रहा नया टर्मिनल! दरभंगा एयरपोर्ट का 30% काम पूरा
912 करोड़ से बन रहा नया टर्मिनल! दरभंगा एयरपोर्ट का 30% काम पूरा – यात्रियों को मिलेंगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं। दरभंगा एयरपोर्ट बनेगा इंटरनेशनल! दुबई-शारजाह समेत गल्फ देशों के लिए उड़ान शुरू करने की तैयारी। – दरभंगा से रांची, अयोध्या और चेन्नई के लिए भी उड़ानें शुरू होंगी। एयरपोर्ट मीटिंग में हुआ बड़ा फैसला – यात्रियों के लिए पार्किंग, शौचालय और पेयजल की सुविधा होगी बेहतर@दरभंगा,देशज टाइम्स।
दरभंगा एयरपोर्ट पर नई उड़ानें, कैट-II लाइटिंग और टर्मिनल बिल्डिंग पर तेजी:
दरभंगा, देशज टाइम्स। स्थानीय सांसद डॉ. गोपाल जी ठाकुर की अध्यक्षता में सोमवार को दरभंगा एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक स्थानीय परिसदन में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी कौशल कुमार, विधायक डॉ. मुरारी मोहन झा, एयरपोर्ट डायरेक्टर नावेद नदीम समेत कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि और एजेंसी प्रतिनिधि मौजूद रहे।
एयरपोर्ट विकास पर जोर
सांसद ने बताया कि राज्य सरकार ने एयरपोर्ट विस्तार के लिए 300 एकड़ जमीन दी है, जबकि केंद्र सरकार ने 2700 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।
एयरपोर्ट के नामकरण को कवि कोकिल विद्यापति के नाम पर करने का प्रस्ताव नागरिक उड्डयन मंत्रालय को भेजा गया है। 912 करोड़ की लागत से बन रहे नए टर्मिनल भवन का 30% काम पूरा हो चुका है। 7 एप्रन का निर्माण और कैट-II लाइटिंग का काम तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया गया है।
यात्रियों की सुविधा पर जोर
दिल्ली मोड़ से एयरपोर्ट गेट तक पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ, एयरपोर्ट परिसर में पेयजल और शौचालय, पार्किंग की सुविधा बढ़ाने और मिथिला पेंटिंग व पर्यटन प्रदर्शनी काउंटर लगाने का निर्णय लिया गया।
नई उड़ान सेवाएं
20 सितंबर से बेंगलुरु के लिए उड़ान सेवा शुरू होगी। छठ पूजा के बाद अहमदाबाद के लिए उड़ान सेवा शुरू की जाएगी।सांसद ने एयरलाइंस से अयोध्या, रांची और चेन्नई के लिए सीधी उड़ानें शुरू करने को कहा। भविष्य में दुबई, शारजाह और खाड़ी देशों के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानें भी शुरू करने की योजना है।
सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाएं
सांसद ने सीआईएसएफ कैंप की स्थायी व्यवस्था और एयरपोर्ट परिसर में जीवन रक्षक एंबुलेंस व पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती का निर्देश दिया।