
जनता को बड़ी सौगात! बेनीपुर से दरभंगा तक –दरभंगा के बेनीपुर अनुमंडल के पुलिस अधिकारियों के नए मोबाइल नंबर जारी – अब सीधे कर सकेंगे SP और थाना प्रभारी से बात। अब कोई समस्या छुपी नहीं रहेगी! बेनीपुर अनुमंडल पुलिस के अधिकारियों के नोट कर लीजिए नए मोबाइल नंबर– हर थाना प्रभारी का नया मोबाइल नंबर पब्लिक हुआ, देखें लिस्ट@सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा देशज टाइम्स।
दरभंगा के बेनीपुर अनुमंडल के पुलिस अधिकारियों के नए मोबाइल नंबर जारी, जनता सीधे करेंगे संपर्क
बेनीपुर, देशज टाइम्स। पुलिस महानिदेशक (DGP Bihar) पटना के निर्देश पर दरभंगा जिले के बड़े पुलिस अधिकारियों से लेकर थाना स्तर तक सभी पदाधिकारियों के नए मोबाइल नंबर जारी कर दिए गए हैं। ये नंबर सोमवार से प्रभावी हो गए हैं।
देशज टाइम्स ने आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इन सभी नंबरों को सार्वजनिक किया है, ताकि ज़्यादा से ज़्यादा लोग समय पर अपने थाना क्षेत्र के अधिकारियों से संपर्क कर सकें।
वरीय पुलिस पदाधिकारियों के नए नंबर
दरभंगा SSP (वरीय आरक्षी अधीक्षक): 9031827318
ग्रामीण SP: 9031827301
अनुमंडल व अंचल पदाधिकारी
अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी, बेनीपुर: 9031827307, बहेड़ा अंचल निरीक्षक: 9031827316
थाना स्तर के नए मोबाइल नंबर
बहेड़ा थाना: 9031827343
बहेरी थाना: 9031827345
नेहरा थाना: 9031827348
बाजितपुर थाना: 9031827349
सकतपुर थाना: 9031827350
अलीनगर थाना: 9031827344
मनीगाछी थाना: 9031827346
जनता के लिए बड़ी सुविधा
अब आम लोग सीधे इन नए मोबाइल नंबरों पर, थाना प्रभारी, अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी, ग्रामीण SP, जिले के SSP से संपर्क कर सकेंगे और अपनी समस्याएँ दर्ज करा पाएंगे।