back to top
17 मार्च, 2024
spot_img

Darbhanga में बनेगा नया राशन कार्ड, 12 से 23 दिसंबर के बीच लगेगा शिविर, जानिए किस प्रखंड में किनकी अगुवाई में लगेगा शिविर

12 दिसंबर से 23 दिसंबर तक सदर अनुमंडल के सिंहवाड़ा, केवटी, हनुमाननगर समेत सभी प्रखंडों में राशन कार्ड निर्माण के लिए शिविर लगाया जाएगा। साथ ही, दरभंगा शहरी क्षेत्र के लिए 13 दिसंबर को शिविर का आयोजन होगा। यह जानकारी Sadar SDO Chandrima Atri ने दी है।

spot_img
spot_img
spot_img

दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। दरभंगा में राशन कार्ड बनने जा रहा है। 12 दिसंबर से 23 दिसंबर तक सदर अनुमंडल के सभी प्रखंडों में (New ration card will be made in Darbhanga) लंबित राशन कार्ड निर्माण के लिए शिविर  लगाया जाएगा। साथ ही, दरभंगा शहरी क्षेत्र के लिए 13 दिसंबर को शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी सदर एसडीओ चंद्रिमा अत्री (Sadar SDO Chandrima Atri) ने दी है।

जानकारी देते हुए सदर एसडीओ चंद्रिमा अत्री ने बताया है कि सरकार के अति महत्वपूर्ण योजना अन्तर्गत लंबित राशन कार्ड के निर्माण के लिए राशन कार्ड से संबंधित आवेदनों को अनुमण्डल स्तर पर त्वरित निष्पादन के लिए प्रखंड वार शिविर के माध्यम से करना अत्यावश्यक है।

उक्त के आलोक में उन्होंने सदर अनुमंडल कार्यालय में  12 दिसंबर से 23 दिसंबर तक प्रखंडवार शिविर का आयोजन करते हुए वरीय पदाधिकारी के साथ-साथ कार्यपालक सहायक की प्रतिनियुक्ति की गयी है। उक्त शिविर का आयोजन पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक किया जाएगा।

12 दिसबंर को सिंहवाड़ा प्रखंड के लिये शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें वरीय पदाधिकारी के रूप में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कौशल कुमार मंडल रहेंगे। वहीं, शहरी क्षेत्र के लिये 13 दिसंबर को शिविर का आयोजन किया गया है, जिसके वरीय पदाधिकारी के रूप में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नीतीश कुमार को नामित किया गया है।

हनुमाननगर प्रखंड के लिये 14 दिसंबर को शिविर का आयोजन किया जाएगा, इसके वरीय पदाधिकारी के रूप में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नन्दन कुमार रहेंगे। हायाघाट प्रखण्ड के लिये 15 दिसंबर को शिविर का आयोजन किया जाएगा, इसके वरीय पदाधिकारी के रूप में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी नीतीश कुमार रहेंगे।

बहेड़ी प्रखंड के लिये 16 दिसंबर को शिविर का आयोजन किया जाएगा, इसके वरीय पदाधिकारी के रूप में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी कौशल कुमार मंडल रहेंगे। सदर, दरभंगा प्रखंड के लिये 18 दिसंबर को शिविर का आयोजन किया जाएगा, इसके वरीय पदाधिकारी के रूप में प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी समरूल हसन रहेंगे।

मनीगाछी प्रखण्ड के लिये 19 दिसंबर को शिविर का आयोजन किया जाएगा, इसके वरीय पदाधिकारी के रूप में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी समरुल हसन रहेंगे। तारडीह प्रखण्ड के लिये 20 दिसम्बर को शिविर का आयोजन किया जाएगा, इसके वरीय पदाधिकारी के रूप में प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी कौशल कुमार मंडल रहेंगे।

जाले प्रखण्ड के लिये 21 दिसंबर को शिविर का आयोजन किया जाएगा, इसके वरीय पदाधिकारी के रूप में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी उमाशंकर दास रहेंगे।  केवटी प्रखण्ड के लिये 22 दिसंबर को शिविर का आयोजन किया जाएगा, इसके वरीय पदाधिकारी के रूप में प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी नंदन कुमार रहेंगे।

अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर की ओर से सभी प्रतिनियुक्ति पदाधिकारी एवं कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि वह निर्धारित तिथि को ससमय अनुमंडल स्तर पर आयोजित शिविर में उपस्थित रहकर राशन कार्ड से संबंधित कार्यों का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने कहा कि उपरोक्त शिविर सिर्फ लंबित आवेदनों के निष्पादन से संबंधित है। उक्त शिविर में नया आवेदन प्राप्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि RCMS पोर्टल (https://rconline.bihar.gov.in) पर ऑन लाइन के माध्यम से नया राशन कार्ड/नाम जोड़ने के लिए आवेदन किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में शमशान से लौटे ‘ जिंदा ’ फिर वापस पहुंचे ‘ मुर्दा ’, क्या है पूरा मामला पढ़िए पूरी रिपोर्ट
--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें