
Voter List अपडेट का नया नियम! अब पहचान पत्रों के बिना नहीं जुड़ पाएगा नाम – जानें डेडलाइन। 2004 के बाद जन्म लेने वालों के लिए बड़ा बदलाव! वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के बदले नए दस्तावेज़ अनिवार्य। हर घर अभियान के साथ BLO को 26 अगस्त तक पूरा करना होगा ई-नामांकन, लापरवाही पर होगी कार्रवाई। 1 जुलाई 1987 से पहले जन्मे लोगों को नहीं देने होंगे ये डॉक्यूमेंट – जानें क्या है छूट@कुशेश्वरस्थान-दरभंगा,देशज टाइम्स।
मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण को लेकर कुशेश्वरस्थान में B.L.O. को मिला प्रशिक्षण, पारदर्शिता पर जोर
कुशेश्वरस्थान पूर्वी, दरभंगा,देशज टाइम्स| प्रखंड मुख्यालय स्थित धवौलिया सभागार में कुशेश्वरस्थान प्रखंड के सभी बीएलओ (B.L.O.) को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ अशोक कुमार जिज्ञासु ने की।
मतदाता सूची में पारदर्शिता व त्रुटिरहित अद्यतन का उद्देश्य
प्रशिक्षण के दौरान बीडीओ श्री जिज्ञासु ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है, ताकि मतदाता सूची को सटीक, पारदर्शी और अद्यतन किया जा सके। इस विशेष अभियान में ई-नामांकन फॉर्म (E-Enumeration Form) के साथ उम्र और निवास प्रमाण पत्रों का समुचित सत्यापन अनिवार्य किया गया है।
मतदाता पहचान प्रमाणपत्रों के लिए यह हैं नियम
बीएलओ को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए गए कि विभिन्न आयु वर्ग के मतदाताओं के लिए क्या-क्या दस्तावेज अनिवार्य होंगे, जिनका नाम 2003 की मतदाता सूची में दर्ज है, उन्हें जन्म तिथि/स्थान का कोई अतिरिक्त प्रमाण नहीं देना होगा। जिनका जन्म 1 जुलाई 1987 से पहले हुआ है, उन्हें ई-नामांकन फॉर्म के साथ स्वयं का एक पहचान पत्र देना आवश्यक होगा।
1 जुलाई 1987 से 2 दिसंबर 2004 के बीच जन्म लेने वालों को
1 जुलाई 1987 से 2 दिसंबर 2004 के बीच जन्म लेने वालों को अपने पहचान पत्र के साथ माता/पिता में से किसी एक का पहचान पत्र भी देना होगा। 2 दिसंबर 2004 के बाद जन्मे मतदाताओं को स्वयं के पहचान पत्र के साथ माता एवं पिता दोनों के पहचान पत्र प्रस्तुत करने होंगे।
बीएलओ को 26 अगस्त तक पूर्ण करना होगा कार्य
बीडीओ श्री जिज्ञासु ने सभी बीएलओ को निर्देशित किया कि 26 अगस्त 2025 तक घर-घर जाकर ई-नामांकन फॉर्म भरवाएं और सभी सूचनाएं BLO ऐप के माध्यम से डिजिटल रूप से अपलोड करें। उन्होंने कहा कि “हर बीएलओ को जिम्मेदारी से और समयबद्ध तरीके से कार्य पूरा करना है।”
प्रशिक्षण में ये बीएलओ रहे उपस्थित
प्रशिक्षण में राजकुमार यादव, घनश्याम ठाकुर, ननकू प्रसाद राय, राजेश रौशन, महेंद्र पंडित, कौशल ठाकुर समेत दर्जनों बीएलओ शामिल हुए। सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाई।