back to top
19 जुलाई, 2024
spot_img

Darbhanga में जयकुमार की मौत Big Mystery, हुई थी हत्या? पुलिस की तहकीकात का लाइन-लेंथ तो यही है…?

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes | आपका चहेता Deshaj इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का| 20 जुलाई, 2018 - 20 जुलाई, 2025 | ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित@7 साल | आप बनें भागीदार Deshaj के 7 साल...| चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes

विश्वविद्यालय थाना के बेला दुर्गा मंदिर के पास जयकुमार की हादसे में मौत में कई आयाम जुड़ गए हैं। मौत में अब एक दोस्त की इंट्री हुई है जिसपर हत्या करने का शक है। आशंका है, उसी ने वाहन के नीचे उसे धकेल दिया। अब सिटी एसपी सागर कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते जांच का आदेश एसडीपीओ अमित कुमार को दिया है। विवि थानाध्यक्ष मदन प्रसाद भी जांच में जुटे हैं। सीसीटीवी से कई राज उठे हैं। पढ़िए रितेश कुमार सिन्हा की यह रिपोर्ट...

spot_img
Advertisement
Advertisement

दरभंगा, देशज टाइम्स अपराध ब्यूरो। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बेला दुर्गा मंदिर के पास मंगलवार की देर रात जय कुमार पासवान की मौत में नया एंगल जुड़ गया है। अब इस मौत में नया मोड़ आ जानने से (New twist in Jayakumar’s death in Darbhanga, was it murder?) पुलिसिया तहकीकात की लाइन और लेंथ ही बदल गई है।

दरअसल, अब तक जिस जयकुमार की मौत को परिजन समेत आम स्थानीय लोग हादसे की वजह मान रहे थे वह अब हत्या में बदल गई है। ऐसा CCTV फुटेज के सामने आने से हुआ है जो हत्या की गवाही दे रहा है।

इस हादसे की मौत से बड़ा पर्दा भी उठा रहा है कि आखिर वह कौन था जिसने जयकुमार को वाहन के नीचे धकेला। पुलिस जल्द इससे पर्दा हटाने वाली है। क्योंकि तेज-तर्रार सिटी एसपी सागर कुमार ने एसडीपीओ और युवा जोश के अमित कुमार को इसकी कमान सौंपी है जो अपनी तहकीकात से राज का पर्दाफाश करेंगे कि आखिर सड़क दुर्घटना में यह मौत नहीं हुई बल्कि चलती ट्रक के सामने दोस्त ने जयकुमार को धक्का दिया था…आखिर दोस्त की बेवफाई की वजह क्या है…यहीं से पड़ताल की जड़ खोदी जा रही है। पढ़िए रितेश कुमार सिन्हा की यह रिपोर्ट…

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में बेकाबू पिकअप ने मचाया ' तांडव ', दुकानों को रौंदा, बाइक सवार को कुचला, सड़क सुरक्षा पर बड़ा सवाल

जानकारी के अनुसार, विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बेला दुर्गा मंदिर के पास मंगलवार की देर रात जय कुमार पासवान की मौत मिनी ट्रक की ठोकर से नही बल्कि उसके पास खड़े एक दोस्त के द्वारा ट्रक के सामने धक्का देकर फेंकने से हुआ था। पुलिस को मिले सीसीटीवी फुटेज में साफ साफ दिख रहा है कि एक घर के पास दो से तीन लोग खड़े है और

अचानक एक तेज गति मिनी ट्रक के सामने एक दोस्त ने ही जय कुमार को धक्का देकर ट्रक के सामने फेंक देता है फिर बाकी दोस्त आगे की तरफ भागते हुए दिख रहा है। हालॉकि अभी तक इस वीडियो में धक्का देने वाले शख्स की पहचान नहीं हो सकी है। लेकिन पुलिस अब इस मामले को अब हत्या मानकर जांच करने में जुट गई है।

मृतक की पहचान विश्विद्यालय थाना क्षेत्र बेला शंकर निवासी मंगल पासवान के पुत्र जयकुमार पासवान (20) के रूप में हुई थी। घटना के बाद से ट्रक का चालक एवं खलासी फरार था। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को मौके से जब्त कर लिया था, लेकिन इस मामले में नया मोड़ आ गया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के सिंहवाड़ा में बिजली चोरी का बड़ा खुलासा! मार्केट संचालक पर FIR, जानिए

घटना से संबंधित एक सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिला है। उसमें घटना के समय एक युवक जयकुमार पासवान को ट्रक के सामने अचानक से धकेलते हुए देखा गया जिससे मौके पर ही जय कुमार की मौत हुई थी। जयकुमार को धकेलने के बाद वह युवक वहां से फरार हो गया। हालांकि उसकी पहचान नहीं हो सकी है।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के सिंहवाड़ा में 24 घंटे में दूसरी बड़ी चोरी; कमरे में कर दिया बंद! गहनों की पेटी तोड़ी, कैश भी ले गए

वहीं, विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष मदन प्रसाद ने बताया कि मृतक के परिजनों की तरफ से अभी तक कोई नया आवेदन नहीं मिला है। सीसीटीवी फुटेज देखने को मिला इसकी जांच की जा रही है। धक्का देने वाले युवक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

वहीं जानकारी देते सिटी एसपी सागर कुमार ने कहा कि विश्विद्यालय थानाक्षेत्र बेला दुर्गा मंदिर के पास ट्रक से युवक की मौत के मामले से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिला है। इसमे मृतक को एक लड़का तेज रफ्तार के सामने धक्का देता हुआ नजर आ रहा है। उसकी सीसीटीवी फुटेज से आरोपी युवक की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी शीघ्र की जाएगी।

जरूर पढ़ें

Darbhanga के सिंहवाड़ा में बिजली चोरी का बड़ा खुलासा! मार्केट संचालक पर FIR, जानिए

सिंहवाड़ा, दरभंगा। सिंहवाड़ा प्रखंड के सढवाड़ा गांव में बिजली विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते...

“जनता अब झूठे वादों से ऊब चुकी है…” RJD की चुनावी हुंकार! पंचायत स्तर तक संगठन को धार देने की रणनीति

सिंहवाड़ा, दरभंगा। नगर पंचायत सिंहवाड़ा में शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) द्वारा एक...

Darbhanga के सिंहवाड़ा में 24 घंटे में दूसरी बड़ी चोरी; कमरे में कर दिया बंद! गहनों की पेटी तोड़ी, कैश भी ले गए

सिंहवाड़ा, दरभंगा। नगर पंचायत भरवाड़ा में पतंजलि होलसेल स्टोर से हुई चोरी की वारदात...

Darbhanga के जाले में जल संकट, नल भी बंद, चापाकल भी सूखे – जनता त्राहिमाम, “…नल के पानि पीबय योग्य नहिं!”

दरभंगा के जाले नगर परिषद क्षेत्र के लोगों को इन दिनों पानी की भारी किल्लत...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें