सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, देशज टाइम्स। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहेड़ा के चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों के कथित लापरवाही के कारण शनिवार को एक नवजात इस दुनिया में आने से पहले ही इस दुनिया को अलविदा कर (Newborn died due to negligence of doctor and staff in Bahera PHC!) गया।
आक्रोशित परिजनों ने इसे स्वास्थ्य विभाग का घोर लापरवाही मानते हुए लापरवाह स्वास्थ्य कर्मी एवं चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार चौगामा गांव के चंदन कुमार झा अपने पत्नी प्रीति झा को लेकर दिन के 12:00 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहेरा पहुंचा जहां चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर कुमारी भारती भी अपने कक्ष में मौजूद थी।
और डॉक्टर प्रभात कुमार रोस्टर ड्यूटी के अनुसार बाह्य कक्ष के रोगी को देख रहे थे। उसी समय कार्यरत एएनएम प्रमिला कुमारी ने गर्भवती महिला प्रीति झा को प्रारंभिक जांच के बाद प्रसव होने में समय होने की बात बताते हुए उन्हें तत्काल घर ले जाने का सुझाव दिया।
लेकिन इस दौरान ना तो अस्पताल के आउटडोर पंजी या आकस्मिक पंजी में कहीं भी पंजीयन नहीं कराया गया और ना ही महिला के नाम से कोई दवा का पुर्जा निर्गत किया गया।
इस बीच दिन के पुनः 2:00 बजे उन्हें प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां मृत अवस्था में बच्चा ने जन्म लिया। जिसे देखते ही बच्चे का परिजन आक्रोशित हो गए और इसे चिकित्सक और चिकित्सा कर्मियों की घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चिकित्सा प्रभारी से कार्रवाई की मांग करने लगे।
स्थानीय लोगों के बीच बचाव से मामले को शांत कराया गया और बच्चे को परिजन द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस संबंध में पूछने पर चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर भारती ने बताया कि परिजन की ओर से लगाए गए आरोप के आधार पर ड्यूटी पर कार्यरत एएनएम प्रमिला कुमारी से स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है। इसके संबंध में उच्च अधिकारी से को लिखा जाएगा।