back to top
26 मार्च, 2024
spot_img

Darbhanga के बहेड़ा PHC में चिकित्सक और कर्मियों की लापरवाही से नवजात की मौत!

spot_img
spot_img
spot_img

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, देशज टाइम्स। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहेड़ा के चिकित्सक एवं चिकित्सा कर्मियों के कथित लापरवाही के कारण शनिवार को एक नवजात इस दुनिया में आने से पहले ही इस दुनिया को अलविदा कर (Newborn died due to negligence of doctor and staff in Bahera PHC!) गया।

आक्रोशित परिजनों ने इसे स्वास्थ्य विभाग का घोर लापरवाही मानते हुए लापरवाह स्वास्थ्य कर्मी एवं चिकित्सक के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार चौगामा गांव के चंदन कुमार झा अपने पत्नी प्रीति झा को लेकर दिन के 12:00 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहेरा पहुंचा जहां चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर कुमारी भारती भी अपने कक्ष में मौजूद थी।

यह भी पढ़ें:  दरभंगा-समस्तीपुर पथ पर भीषण टक्कर, 3 की मौत, तीन गंभीर

और डॉक्टर प्रभात कुमार रोस्टर ड्यूटी के अनुसार बाह्य कक्ष के रोगी को देख रहे थे। उसी समय कार्यरत एएनएम प्रमिला कुमारी ने गर्भवती महिला प्रीति झा को प्रारंभिक जांच के बाद प्रसव होने में समय होने की बात बताते हुए उन्हें तत्काल घर ले जाने का सुझाव दिया।

लेकिन इस दौरान ना तो अस्पताल के आउटडोर पंजी या आकस्मिक पंजी में कहीं भी पंजीयन नहीं कराया गया और ना ही महिला के नाम से कोई दवा का पुर्जा निर्गत किया गया।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga के इस चीनी मील का ' अंधकारमय ' भविष्य या होगा पुनर्जन्म? पढ़िए

इस बीच दिन के पुनः 2:00 बजे उन्हें प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां मृत अवस्था में बच्चा ने जन्म लिया। जिसे देखते ही बच्चे का परिजन आक्रोशित हो गए और इसे चिकित्सक और चिकित्सा कर्मियों की घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए चिकित्सा प्रभारी से कार्रवाई की मांग करने लगे।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga SSP Jagunath Reddy ने कहा, शिकायतें मिली हैं, सिर्फ 7 दिन दूंगा...

स्थानीय लोगों के बीच बचाव से मामले को शांत कराया गया और बच्चे को परिजन द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस संबंध में पूछने पर चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर भारती ने बताया कि परिजन की ओर से लगाए गए आरोप के आधार पर ड्यूटी पर कार्यरत एएनएम प्रमिला कुमारी से स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है। इसके संबंध में उच्च अधिकारी से को लिखा जाएगा।

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें