Darbhanga । Bihar के 34 जिलों में होंगे NIOS के परीक्षा केंद्र, 9 अप्रैल से होगी शुरुआत, हॉल टिकट यहां से करें डाउनलोड | राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) द्वारा अप्रैल-मई 2025 की सार्वजनिक परीक्षा (माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक) का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। यह सैद्धांतिक परीक्षा 9 अप्रैल से 19 मई 2025 तक आयोजित होगी।
अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है… — PM MODI in Madhubani
बिहार में 65 परीक्षा केंद्र बनाए गए
बिहार राज्य के 34 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
कुल 65 परीक्षा केंद्रों का निर्माण किया गया।
30 परीक्षा केंद्र राज्य के कारागारों में बंदियों के लिए निर्धारित किए गए हैं।
परीक्षा केंद्र केन्द्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय, डीएवी एवं अन्य राज्य स्तरीय विद्यालयों में बनाए गए हैं।
हॉल टिकट और अन्य जानकारी
NIOS की आधिकारिक वेबसाइट sdmis.nios.ac.in से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
किसी भी तकनीकी समस्या या जानकारी के लिए क्षेत्रीय केंद्र पटना और उप क्षेत्रीय केंद्र दरभंगा से संपर्क कर सकते हैं।
ईमेल: repatna@nios.ac.in
दूरभाष: 0612-2545051
NIOS के क्षेत्रीय केंद्र पटना एवं उप क्षेत्रीय केंद्र दरभंगा ने यह जानकारी साझा की।