प्रभाष रंजन, दरभंगा | मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को दरभंगा पहुंचे और जिले को 3366 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी। उन्होंने शहर के कबड़ाघाट स्थित मिथिला शोध संस्थान में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया।
इसके बाद मुख्यमंत्री दरभंगा ग्रामीण विधानसभा के राघोपुर गांव में आयोजित जनसभा में शामिल हुए। सभा में उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाया और लोगों से एनडीए सरकार को समर्थन देने की अपील की।
मुख्यमंत्री के संबोधन की मुख्य बातें
एक करोड़ युवाओं को नौकरी देने का वादा।
महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत, जिसके तहत 75 लाख महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये दिए जाएंगे।
रोजगार और सरकारी नौकरी के अवसर बढ़ाने पर जोर।
लालू-राबड़ी शासनकाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उस दौर में बिहार की हालत खराब थी, लेकिन उनकी सरकार ने राज्य को विकास की राह पर आगे बढ़ाया।
मंच पर मौजूद नेता
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय
जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय झा
सभा के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रभारी मंत्री मंगल पांडेय को खड़ा कर विकास कार्यों की सूची मांगी और कहा कि “जो भी जरूरत होगी, सरकार करने को तैयार है।”
नेताओं के बयान
सम्राट चौधरी: बिहार में सिर्फ एनडीए सरकार ने ही विकास किया है।
संजय झा: राघोपुर विधानसभा से जदयू कभी नहीं जीती, लेकिन मुख्यमंत्री ने यहां कई विकास कार्य किए हैं। आगे जदयू प्रत्याशी की जीत पर और काम होंगे।
माहौल
मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
राघोपुर की सभा में भारी भीड़ जुटी, जिसमें महिलाओं की उपस्थिति खास रही।