दरभंगा के सुहथ गांव गोलीकांड – आरोपी अब भी फरार। 7 मई को संजय यादव को मारी गई गोली – गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती। नामजद आरोपी खुलेआम घूम रहे, पुलिस अब तक खाली हाथ। परिजन बोले – पुलिस सिर्फ आश्वासन दे रही, कार्रवाई नहीं। परिजन बोले – पुलिस की निष्क्रियता से डर में जी रहे हैं हम।@सतीश चंद्र झा, दरभंगा देशज टाइम्स।
पीड़ित परिवार दहशत और आक्रोश में
बेनीपुर (दरभंगा) – बहेड़ा थाना क्षेत्र के सुहथ गांव में बीते 7 मई को हुए गोलीकांड के चार दिन बीत जाने के बाद भी बहेड़ा पुलिस एक भी नामजद आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। इससे पीड़ित परिवार दहशत और आक्रोश में है।
जख्मी संजय यादव जिंदगी और मौत से जूझ रहे, पर आरोपी खुलेआम घूम रहे
पीड़ित के पिता रामअवतार यादव ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि:
“चार दिन बीत गए, लेकिन एक भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ। पुलिस की निष्क्रियता के कारण आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं।“
जख्मी संजय यादव इस समय एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। गंभीर हालत में जिंदगी और मौत से जूझ रहे हैं। जख्मी संजय यादव के पिता राम अवतार यादव ने पुलिसिया कार्रवाई पर ही सवाल उठाते हुए कहा कि घटना के चार दिन बीत जाने के बावजूद अभी तक एक भी नामजद को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण अभियुक्त खुलेआम घूम रहा है। जख्मी जिंदगी और मौत से किसी निजी अस्पताल में जूझ रहा है।
नामजद प्राथमिकी, फिर भी पुलिस की ढिलाई
घटना की प्राथमिकी पीड़ित के फर्द बयान पर दर्ज की गई थी जिसमें ये नाम शामिल हैं,सत्य नारायण शाह, विकास यादव, बाल्मीकि यादव, राजा यादव, दो-तीन अज्ञात व्यक्ति। परंतु अब तक पुलिस की कोई ठोस कार्रवाई सामने नहीं आई है।
अनुसंधानकर्ता अजीत कुमार ने बताया:
कांड के अनुसंधानकर्ता अजीत कुमार ने बताया:
“ आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संयुक्त छापेमारी चल रही है। सभी का लोकेशन ट्रैक किया जा रहा है। शीघ्र ही गिरफ्तारी होगी।“
गांव के ही कुछ लोगों ने संजय को मारी थी गोली?
जानकारी के अनुसार, गत 7 मई की देर शाम गांव के ही कुछ लोगों ने संजय यादव को गोली मारकर जख्मी कर दिया था। इसके विरुद्ध उन्हीं के फर्द बयान पर बहेड़ा थाना में सत्य नारायण शाह, विकास यादव, बाल्मीकि यादव, राजा यादव सहित दो-तीन अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध में प्राथमिक की दर्ज की गई लेकिन अभी तक बहेड़ा पुलिस कार्रवाई के नाम पर हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है।
जनता में आक्रोश और सवाल
पीड़ित परिवार के लोग न्याय के लिए दर-दर भटक रहे। लोग पूछ रहे हैं, क्यों नहीं हो रही गिरफ्तारी?क्या दबंगों पर पुलिस मेहरबान है? पीड़ित परिवार को मिलेगा न्याय?