प्रभास रंजन। Darbhanga | मदारपुर फीडर में 11kV तार बदली का कार्य किए जाने के कारण 21 मार्च 2025 (शुक्रवार) को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 04:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
प्रभावित क्षेत्र:
- मुगलपुरा
- मदारपुर चौक
- गंगासागर
- रुदलगंज
- अन्य आसपास के क्षेत्र
विद्युत शक्ति उपकेंद्र अर्बन से निकलने वाली मदारपुर फीडर लाइन के उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि वे इस अवधि में होने वाली असुविधा के लिए अग्रिम तैयारी कर लें। विद्युत विभाग कार्य को समय पर पूरा करने के लिए प्रयासरत रहेगा।