दरभंगा की छात्रा 6 दिन से गायब! CCTV से नहीं निकली सच्चाई, क्या मोनिका को किसी ने अगवा किया? 6 दिन से लापता PG छात्रा पर नहीं मिला कोई सुराग! CCTV में दिखी पर कॉलेज से बाहर नहीं निकली! PG छात्रा की गुमशुदगी बनी रहस्य।6 दिनों से बेटी गायब, पिता रोज आते हैं दरभंगा! शांभवी ने लिखा भावुक पोस्ट।सांसद शांभवी चौधरी ने दिया सख्त आदेश – पुलिस हरकत में@दरभंगा,देशज टाइम्स।
PG छात्रा मोनिका लापता: 6 दिन से नहीं मिला सुराग, सांसद शांभवी चौधरी ने पुलिस को दिए सख्त निर्देश Darbhanga Missing Girl News |
दरभंगा, देशज टाइम्स। सीएम आर्ट्स कॉलेज, दरभंगा की 23 वर्षीय पीजी छात्रा पिछले 6 दिनों से रहस्यमयी ढंग से लापता है, जिससे परिजनों में भारी चिंता और स्थानीय प्रशासन में हलचल मच गई है। इस मामले में समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी ने थाना प्रभारी को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया है और छात्रा की बरामदगी सुनिश्चित करने को कहा है।@दरभंगा-समस्तीपुर,देशज टाइम्स।
27 जून से लापता है छात्रा, मोबाइल भी स्विच ऑफ
लापता छात्रा की पहचान मोनिका के रूप में हुई है, जो पॉलिटिकल साइंस की पीजी सेकंड ईयर की छात्रा है। छात्रा के पिता पवन कुमार शर्मा के अनुसार, वह 27 जून को समस्तीपुर से दरभंगा ट्रेन से कॉलेज के लिए निकली थी। उसने आखिरी बार फोन कर बताया कि वह राजकुमारगंज पहुंच चुकी है, इसके बाद से उसका मोबाइल बंद हो गया और कोई संपर्क नहीं हो सका।
#दरभंगा स्थित सी.एम. कॉलेज की पीजी छात्रा 27 जून को लापता हो गई थी।
घटना की जानकारी मिलते ही हमने उसी दिन स्थानीय थाना प्रभारी से संवाद स्थापित कर मामले की गहराई से जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए थे। इसके उपरांत से ही हम निरंतर वरीय पदाधिकारियों के संपर्क में हैं और…
— Shambhavi Choudhary – शाम्भवी चौधरी (@Sham4Samastipur) July 3, 2025
CCTV फुटेज में दिखी कॉलेज में प्रवेश करते, बाहर निकलते नहीं
परिजन रोजाना दरभंगा आकर थाना और कॉलेज का चक्कर काट रहे हैं। CCTV फुटेज में छात्रा कॉलेज में प्रवेश करती दिखी, लेकिन बाहर निकलते नहीं दिख रही है, जिससे संदेह और बढ़ गया है। नगर थाना में लिखित आवेदन दर्ज कराया गया है।
…छात्रा की तलाश जारी है।दुःख की इस घड़ी में हम परिजनों के साथ मजबूती से खड़े हैं।
हमें न केवल आशा, बल्कि पूर्ण विश्वास है कि छात्रा शीघ्र ही सकुशल अपने परिवार के पास लौटेगी।
— Shambhavi Choudhary – शाम्भवी चौधरी (@Sham4Samastipur) July 3, 2025
सांसद शांभवी चौधरी ने जताई चिंता, पुलिस पर बढ़ा दबाव
सांसद शांभवी चौधरी ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी साझा की और लिखा:
“सीएम कॉलेज की एक पीजी छात्रा 27 जून से लापता है। हमने उसी दिन स्थानीय थाना प्रभारी से संपर्क कर गहन जांच के निर्देश दिए थे। हम लगातार वरीय अधिकारियों के संपर्क में हैं। इस कठिन समय में हम परिजनों के साथ मजबूती से खड़े हैं। हमें पूरा विश्वास है कि छात्रा सकुशल अपने घर लौटेगी।”
नगर पुलिस अधीक्षक ने दिया आश्वासन
छात्रा के परिजन नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी से मिले। पुलिस अधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही छात्रा को खोज निकाला जाएगा। पुलिस द्वारा तकनीकी साक्ष्य, CCTV फुटेज, और लोकेशन ट्रेसिंग के आधार पर जांच जारी है।