

आरती शंकर, बिरौल। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर शुक्रवार को नामांकन की प्रक्रिया का अंतिम दिन शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुआ।
अनुमंडल मुख्यालय में गौड़ा बौराम विधानसभा क्षेत्र से 13 और कुशेश्वरस्थान सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र से 7, कुल 20 प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया।
कुशेश्वरस्थान (78) से नामांकन
कुशेश्वरस्थान सुरक्षित सीट से नामांकन करने वाले 7 प्रत्याशियों में शामिल हैं:
योगी चौपाल (आम आदमी पार्टी) – दोबारा प्रत्याशी
गणेश भारती सदा (वीआईपी)
हरे राम पासवान (राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी)
सत्य नारायण पासवान (मजदूर एकता संघ)
राम सुंदरी सदा (बीएसपी)
दुखी राम रशिया (आम जनता प्रगति)
सचिदानंद पासवान (निर्दलीय)
गौड़ा बौराम (79) से नामांकन
गौड़ा बौराम विधानसभा क्षेत्र से नामांकन करने वाले 13 प्रत्याशियों में प्रमुख हैं:
सुजीत कुमार (भाजपा)
मनोज कुमार (निर्दलीय)
अफजल अली खान (राजद)
संतोष सहनी (वीआईपी)
श्याम सुंदर चौधरी (निर्दलीय, दोबारा)
अख्तर शहंशाह (एआईएमआईएम)
कृष्ण कुमार (निर्दलीय)
पंकज कुमार साहू
नंद किशोर शर्मा
डॉ इफ्तेखार आलम (जन सुराज, दोबारा)
सोनी देवी (राष्ट्रीय जनवादी सोशलिस्ट, दोबारा)
मो शाकिर हाशमी (जन शक्ति जनता दल)
प्रेम कुमार मुखिया (निर्दलीय)
नामांकन प्रक्रिया और सुरक्षा
नामांकन पर्चा की संवीक्षा 18 अक्टूबर, नाम वापसी 20 अक्टूबर और चुनाव 6 नवंबर को निर्धारित है।
नामांकन के अंतिम दिन अनुमंडल प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए।
विभिन्न प्रत्याशियों के सैकड़ों समर्थक अनुमंडल मुख्यालय पहुंचे, जिससे नामांकन स्थल के बाहर दिन भर भीड़ बनी रही।








